Ranchi: कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सदन में कहा कि अबुआ आवास में बालू के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. पीएम आवास योजना के तहत 1.20 लाख देने का प्रावधान है. इसे बढ़ाने पर राज्य सरकार को आग्रह करना चाहिए. अबुआ आवास के तहत एक लाख 45 हजार 886 आवास बनना था, जिसमें 24 हजार 249 आवास ही बना. मनरेगा का कांम कागजों पर हो रहा है. अमानत नदी में 2017 में पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था, पानी आया सब बह गया. आज 2025 हो गया न जांच हुई न कार्रवाई. फूलो-झानो योजना के प्रति लोगों को जागरूक नहीं कराया गया. पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए.
पलामू में सड़क नहीं, एक्सीडेंट होने पर लाश को सात से आठ किलोमीट ले जाना पड़ता है
कुशवाहा शशिभूषण में कहा कि पलामू में सड़क नहीं है. सड़क ऐसी है कि एक्सीडेंट हो जाने पर लाश को सात से आठ किलोमीट ले जाना पड़ता है. मनातू में पड़ैया आदिमजनजाति के लिए न बिजली है, न सड़क और न ही आधारकार्ड है. पांकी में पांच सड़क का टेंडर हुआ था, इसमें दो सड़क वित्त मंत्री के क्षेत्र की है. पिछले महीने कंपनी को डिबार भी कर दिया गया. एसडीआर तकनीक से सड़क का निर्माण होना था. अब तक सड़क नहीं बन पाई है.
इसे भी पढ़ें – मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का दांव फेल, भारत प्रत्यर्पण पर रोक नहीं, याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3