डूरंड कप-2025 की ट्रॉफी का किया अनावरण
Jamshedpur : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार को जमशेदपुर स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान XLRI के सभागार में डूरंड कप-2025 ट्रॉफी का अनावरण किया. उन्होंने कहा कि यह झारखंड के लिए गौरव का क्षण है. डूरंड कप जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का हिस्सा बनना झारखंड की खेल संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित होगा. डूरंड कप केवल एक फुटबॉल टूर्नामेंट नहीं, बल्कि भारत की ऐतिहासिक खेल विरासत का प्रतीक है. इस वर्ष जब इसके कुछ मैच झारखंड में खेले जाने हैं, यह हमारे राज्य के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
राज्यपाल ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि पर्यटन, स्थानीय व्यवसाय और युवाओं के मनोबल को भी सशक्त बनाएगा. फुटबॉल एक ऐसा खेल है जो गली-कूचों से निकलकर स्टेडियम और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का सपना जगाता है. झारखंड की मिट्टी में खेलों का संस्कार है. राज्य के अनेक गांवों में बच्चे बड़े उत्साह से फुटबॉल एवं अन्य खेलों में भाग लेते हैं.
केंद्र सरकार की पहल
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों के क्षेत्र में अनेक क्रांतिकारी पहलें हुई हैं, जिनमें ‘खेलो इंडिया’, ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम जैसी योजनाएँ विशेष रूप से उल्लेखनीय हैं. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पारित ‘राष्ट्रीय खेल नीति 2025’ को एक दूरदर्शी कदम बताते हुए कहा कि यह नीति भारत को वैश्विक खेल महाशक्ति बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.