Dumka : झारखंड की उप राजधानी दुमका से देश की राजधानी दिल्ली के लिए आज तक कोई भी सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है.ये स्थिति न सिर्फ हैरान करने वाली है, बल्कि दुमका और संताल परगना क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का कारण भी बन रही है.
दुमका झारखंड का एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक और शैक्षणिक केंद्र है.यहां से बड़ी संख्या में लोग पढ़ाई, नौकरी, इलाज और अन्य कामों के लिए दिल्ली की यात्रा करते हैं. इसके बावजूद दुमका से दिल्ली जाने के लिए यात्रियों को रांची, भागलपुर, हावड़ा या पटना जैसे शहरों तक पहले जाना पड़ता है. इससे यात्रा का समय, खर्च और परेशानी तीनों बढ़ जाते हैं.
रेल यात्रियों का कहना है कि उप राजधानी होने के बावजूद दुमका को अब तक सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई है, जो विकास के दावों पर सवाल खड़े करती है. झारखंड रेल यूजर्स संगठन ने इस मुद्दे को उठाते हुए स्थानीय सांसद नलिन सोरेन से अपील की है कि वे रेलवे मंत्रालय के समक्ष इस मांग को रखे.संगठन का कहना है कि दुमका से दिल्ली के लिए एक सीधी ट्रेन शुरू होने से संताल परगना क्षेत्र के लाखों लोगों को राहत मिलेगी और क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी लोगों को उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर जल्द ध्यान देंगे और दुमका को दिल्ली से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment