Search

गांव में अंधेरा...किसान मायूस... प्रदेश में अकाल की स्थिति है राज्य का विकास कैसे होगा?

Ranchi : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद के विधायक कमलेश सिंह ने प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होने कहा कि गांव में अंधेरा है, किसान मायूस है, प्रदेश में अकाल की स्थिति है ऐसे में राज्य का विकास कैसे होगा? उन्होंने तल्ख लहजे में कहा कि हमारे विधानसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों की स्थिति खराब है. बीडीओ तानाशाही रवैया अपनाते हैं. एक ही प्रखंड में चार-पांच साल से बीडीओ पदस्थापित है तो वह काम क्या करेंगे? सिर्फ उन्हें लूट मचाने के लिए भेजा जाता है.उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस विषय पर आवाज भी उठाए थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कमलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री को इसकी समीक्षा करनी चाहिए. पढ़ें - CJI">https://lagatar.in/cji-ramana-said-electronic-social-media-misrepresents-the-image-of-the-judiciary-by-distorting-the-orders-of-the-courts/">CJI

रमना ने कहा, इलेक्ट्रॉनिक-सोशल मीडिया अदालतों के आदेशों को तोड़-मरोड़कर न्यायपालिका की छवि गलत तरीके से पेश करता है
इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-task-force-will-conduct-intensive-raids-at-night-against-illegal-mining/">साहिबगंज

: अवैध खनन के खिलाफ टास्क फोर्स रात में करेगी सघन छापेमारी

हुसैनाबाद को जिला घोषित करें राज्य सरकार

विधायक कमलेश सिंह ने कहा कि 7 मार्च 2021 को एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार रांची आये थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग की थी. दो-तीन बार इस विषय को सरकार के संज्ञान में दिया गया, लेकिन आज तक हुसैनाबाद को जिला घोषित नहीं किया गया है.

तथ्यों के आधार पर हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग

कमलेश सिंह ने तथ्य को रखते हुए कहा कि वर्तमान पलामू जिला में 21 प्रखंड है. जो झारखंड प्रदेश के प्रखंड के हिसाब से सबसे बड़ा जिला है. उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा घोषित 122 आकांक्षी जिलों में पलामू जिला भी सम्मिलित है. इससे सहज कल्पना की जा सकती है कि यहां की सामाजिक आर्थिक स्थिति क्या है. उन्होंने कहा कि हमारे पास हुसैनाबाद को जिला बनाने के लिए 9 प्रखंड और दो अनुमंडल वर्तमान में है. तभी जिले की मांग की जा रही है. जबकि झारखंड के 24 जिलों में 4 जिला 6 प्रखंडों का है तथा एक जिला 7 प्रखंडों का है. कई ऐसे भी जिले हैं जहां एक ही अनुमंडल है. इसे भी पढ़ें - साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-firing-in-land-dispute-one-person-seriously-injured/">साहिबगंज

: जमीन विवाद में फायरिंग, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

90% विकास के कार्य बालू के अभाव में पड़े हैं ठप

कमलेश सिंह ने कहा कि 90 प्रतिशत विकास का काम बालू के अभाव में ठप पड़े हुए हैं. बालू के मुद्दे को लेकर भी विधानसभा में आवाज उठा चुके हैं, लेकिन नतीजा सिफर है. उन्होंने कहा कि खनन विभाग क्या करती है इसका डाटा ईडी खंगाल रही है.

सरकार को समर्थन देते समय जिले की मांग की गई थी

वहीं एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता सूर्या सिंह सोनल ने कहा कि जब हेमंत सरकार को हमारी पार्टी ने समर्थन दिया था उसी वक्त हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग की गई थी. लेकिन आज तक इस विषय पर वर्तमान सरकार ने कोई ठोस निर्णय नहीं लिया. उन्होंने कहा कि यदि हमारी मांग नहीं मानी गई, तो आगे आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. इसे भी पढ़ें - कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-jharkhand-government-has-given-subsidy-in-petrol-and-diesel-people-are-not-taking-benefits/">कोडरमा

: पेट्रोल- डीजल में झारखंड सरकार ने दी है सब्सिडी, लोग नहीं ले रहे लाभ

एनसीपी का थामा दामन

वही प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ऋषि और आदित्य आनंद के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने पार्टी का दामन थामा. आज के इस प्रेस वार्ता में महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमारी, संगठन प्रभारी वीनू समेत अन्य मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें - लातेहार">https://lagatar.in/latehar-five-militants-including-ganjhu-ordered-by-tpc-organization-arrested-8303-rounds-of-bullets-30-hand-grenades-recovered/">लातेहार

: TPC का कमांडर आदेश गंझू गिरफ्तार, 8303 राउंड गोली, 30 हैंड ग्रेनेड बरामद [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp