Ranchi: सीएम हेमंत सोरेन शुक्रवार को तोपचांची झील को विकसित करने के हर बिंदुओं की जानकारी ली. अफसरों को सुझाव के साथ दिशा-निर्देश भी दिए. अधिकारियों ने सीएम के समक्ष कार्ययोजना का पीपीटी प्रेजेनटेंशन भी पेश किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में झारखंड पर्यटन हब के रूप में जाना जा सके, इसके लिए पर्यटन विभाग, वन विभाग और नगर विकास विभाग को समन्वय बनाकर प्रतिबद्धता के साथ काम करना होगा. सीएम ने कहा है कि पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका भी ख्याल रखा जाए. झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं. राज्य सरकार धनबाद जिला स्थित तोपचांची झील को एक आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने निमित्त बेहतर कार्य योजना के साथ आगे बढ़ रही है. वहीं बैठक में पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार, सीएम के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, नगर विकास के प्रधान सचिव सुनील कुमार, निदेशक पर्यटन अंजली यादव सहित परामर्शी कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे. ऐसे होगा विकसित - तोपचांची झील को आकर्षक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. - झील के आसपास 33 एकड़ भूमि पर रिजॉर्ट, जंक्शन, प्लाजा, एक्टिविटी पार्क, सेंट्रल पार्क, नेचर पार्क, मोटर स्पोर्ट्स पार्क, म्यूजिक पार्क, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, बोटिंग, गो कार्ट जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. - पर्यटन स्थल से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध हो इसका ख्याल रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें – चिराग">https://lagatar.in/chirag-claims-indian-alliance-will-be-destroyed-before-bihar-elections/">चिराग
पासवान का दावा, बिहार चुनाव से पहले इंडी गठबंधन हो जायेगा स्वाहा
झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैंः सीएम हेमंत सोरेन

Leave a Comment