Search

उत्तरकाशी में  बादल फटने से भारी तबाही मचने की खबर, कई लोग मलबे में दबे, 60  लापता

Dehradun : उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में  आज मंगलवार को बादल फटने से भारी तबाही मचने की खबर है. इस हादसे में कई लोगों के मौत होने की सूचना है. कम से कम 12 लोगों के मलबे में दब जाने की आशंका है. 60 लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आयी है, बादल फटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.  

 

 

 

 उत्तराखंड के धराली (उत्तरकाशी) में फ्लैश फ्लड की घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात कर घटना की जानकारी ली। ITBP की निकटतम 3 टीमों को वहाँ भेज दिया गया है, साथ ही NDRF की 4 टीमें भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं, जो शीघ्र पहुँच कर बचाव कार्य में लगेंगी।

 

 


बादल फटने की घटना आर्मी के हर्षिल कैंप के पास की है. आर्मी की टीम मौके पर पहुंच कर राहस कार्य में जुट गयी है जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के लगभग 150 जवान राहत कार्य में लगे हुए हैं.

 

 

डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची है. दरअसल बादल फटने से खीरगाढ़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे कस्बा धराली खीरगाढ़ में भारी मलबा बहने लगा. कस्बे के कई घर मलबे में समा गये. 

 

 


 पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है,  गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने  घटना को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की.  श्री शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ITBP की 3  और NDRF की 4 टीमें वहां भेज दी गयी है,

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स  पर लिखा,  धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं. 

 


 
जैसी कि खबरें आ रही हैं, बाढ़ का पानी कई होटलों, घरों, दुकनों में घुस गया है.हादसे में 60 से ज्यादा लोग लापता हो गये हैं,  मुख्यमंत्री धामी अपना दौरा स्थगित कर तत्काल देहरादून के लिए रवाना हो गये हैं.

 


 
उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य के अनुसार अभी तक 4 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है.  उन्होंने बताया कि जिस इलाके में  बदल फटा है, वहां पर काफी होटल और रेस्टोरेंट हैं.  

 

 

उत्तरकाशी पुलिस ने सोशल मीडियो एक्स  पर लिखा,  हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF और आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे है. पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे नदियों के पास न जायें.   

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

 


 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp