जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR
मामला 2 साल से सदन में चल रहा है - लंबोदर
इसपर प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि EPF में क्रमशः 12% और 13.61% का अंशदान किया जाता है. इसपर लंबोदर महतो ने कहा कि यह मामला पिछले 2 साल से सदन में चला आ रहा है. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी यह मामला लंबित है. सरकार को बताना चाहिए कि इन 560 कर्मियों बीके EPF - ESIC में अभी तक कितना रुपये का अंशदान किया गया है. इसपर बन्ना ने कहा कि वे आकंड़े लेकर जवाब देंगे. इसे भी पढ़ें –सत्यपाल">https://lagatar.in/there-will-be-a-cbi-inquiry-into-the-allegations-of-satyapal-malik-an-offer-of-300-crores-was-received-on-the-files-of-the-rss-and-business-house-in-jammu-and-kashmir/">सत्यपालमलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था [wpdiscuz-feedback id="roo77sfghz" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment