Search

संविदाकर्मियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा नहीं, पर TTPS ललपनिया ने 60 वर्ष वालों को हटाया : लंबोदर महतो

Ranchi : आजसू विधायक लंबोदर महतो ने गुरुवार को TTPC ललपनिया में संविदाकर्मियों की समस्या को उठाया. उन्होंने कहा कि कर्मियों के रिटायरमेंट की कोई उम्र सीमा नहीं होती है. पर TTPC ने 60 वर्ष पूरे कर चुके संविदाकर्मियों को बिना मजदूरी, पेंशन, उपादान आदि का भुगतान किये हुए ही नियम विरुद्ध तरीके से जबरन काम से हटाया दिया है. लंबोदर ने पूछा कि, सरकार बताए, वहां पर कार्यरत 560 कर्मियों को EPF - ESIC में कर्मियों और नियुक्ता का अंशदान कितना होता है. इसे भी पढ़ें - मनरेगा">https://lagatar.in/mnrega-je-pleads-for-security-in-the-police-station-fir-lodged-against-20-point-president-of-bhavnathpur-block/">मनरेगा

जेई ने थाने में सुरक्षा की लगाई गुहार, भवनाथपुर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष के खिलाफ दर्ज करायी FIR

मामला 2 साल से सदन में चल रहा है - लंबोदर

इसपर प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि EPF में क्रमशः 12% और 13.61% का अंशदान किया जाता है. इसपर लंबोदर महतो ने कहा कि यह मामला पिछले 2 साल से सदन में चला आ रहा है. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में भी यह मामला लंबित है. सरकार को बताना चाहिए कि इन 560 कर्मियों बीके EPF - ESIC में अभी तक कितना रुपये का अंशदान किया गया है. इसपर बन्ना ने कहा कि वे आकंड़े लेकर जवाब देंगे. इसे भी पढ़ें –सत्यपाल">https://lagatar.in/there-will-be-a-cbi-inquiry-into-the-allegations-of-satyapal-malik-an-offer-of-300-crores-was-received-on-the-files-of-the-rss-and-business-house-in-jammu-and-kashmir/">सत्यपाल

मलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था
[wpdiscuz-feedback id="roo77sfghz" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp