- – परेशानी : शहर के कई इलाकों में सिटी बस की सुविधा नहीं, नई बसों के लिए निकाला जायेगा टेंडर
- – 41 सिटी बसों का सिर्फ दो रूटों पर ही हो रहा परिचालन
- – 41 सिटी बसों में चार पिंक बसें सिर्फ महिलाओं के लिए
Akarsh Aniket
Ranchi : राजधानी में रांची नगर निगम द्वारा कुल 41 सिटी बसों का परिचालन किया जा रहा है. इनमें चार पिंक सिटी बसें भी हैं, जो सिर्फ महिलाओं के लिए हैं. इसके बावजूद लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी परेशानी हो रही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि सभी 41 बसों का परिचालन सिर्फ दो रूट पर किया जा रहा है. इसमें पहला रूट किशोरी यादव चौक से कचहरी चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सुजाता चौक, राजेंद्र चौक, हिनू, बिरसा चौक होते हुए तुपुदाना चौक तक है. वहीं दूसरा रूट कचहरी चौक से जेल मोड़, लालपुर चौक, डंगराटोली चौक, कांटाटोली चौक, सुजाता चौक होते हुए तुपुदाना तक है. वहीं शहर के कई इलाकों में सिटी बस की सुविधा नहीं है.
244 नई बस चलाने के लिए चार बार निकला टेंडर, पर नहीं मिला ऑपरेटर
राजधानी में अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने शहर में 244 नई सिटी बस चलाने की योजना बनायी थी. लगभग दो साल से निगम ऑपरेटर की तलाश कर रहा है. चार बार टेंडर भी निकाला गया, पर किसी ऑपरेटर ने निगम की शर्तों को देखते हुए टेंडर नहीं भरा. चार बार टेंडर रद्द होने के बाद निगम ने स्टेकहोल्डर्स की मीटिंग रखी. इसमें बसों का परिचालन करने के लिए इच्छुक एजेंसियों से सुझाव लिये गये. निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सुझाव पर फिलहाल विचार किया जा रहा है, जिसके बाद फिर से टेंडर निकाला जायेगा.
नगर निगम के मॉडल से एजेंसी खुश नहीं
निगम ने सिटी बसों के परिचालन के लिए ऑपरेशन, मेंटेनेंस व ट्रांसफर मॉडल के तहत चार बार टेंडर निकाला था. इस मॉडल के तहत निगम एक भी बस नहीं खरीदेगा. ऑपरेटर को ही बस की खरीदारी कर उसका परिचालन करना होगा, जिसके बदले ऑपरेटर को प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसों का भुगतान किया जाना था. ऑपरेटर के साथ 10 वर्षों का कांट्रेक्ट किया जाना था, जिसके बाद बसें निगम को ट्रांसफर हो जातीं. इस तरह की शर्तों को देखते हुए पिछले चार टेंडर में किसी भी एजेंसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी. हालांकि निगम अपने मॉडल में सुधार करने पर विचार कर रहा है.
13 रूट पर सिटी बस चलाने की है योजना
नई खरीदी जाने वाली सभी मिनी बसें 25 से 30 सीटिंग कैपेसिटी वाली होंगी. बसों के परिचालन के लिए 13 रूट निर्धारित किये गये हैं. इसके लिए रांची नगर निगम क्षेत्र में 200 बस स्टॉप बनेंगे और पुराने बस स्टॉप को अपग्रेड करने की योजना है. सभी बस हर दिन 174 किमी की दूरी तय करेगी. 244 नई बसों में से 220 नॉन एसी डीजल बसें होंगी. जबकि 24 एसी इलेक्ट्रिक बसें होंगी.
Leave a Reply