Search

एनडीए में सीट बंटवारे पर कोई विवाद नहींः जीतन राम मांझी

Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में सीट को लेकर सभी दल में मंथन चल रहा है. सभी दलों के नेता सीट को लेकर अपनी राय दे रहे हैं. इसमें एनडीए के सहयोगी हम ने भी कुछ समय पहले चालीस से अधिक सीटों पर लड़ने की मंशा जाहिर की थी. लेकिन अब वे बदल गए हैं. सीट को लेकर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए के बीच में सीट बंटवारे को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम सब मिल-बैठकर फैसला करेंगे और एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे. कहा कि एनडीए सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सभी सीटों पर हमारी तैयारी है. वहीं महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष जरूर बनाया गया है, लेकिन उन्हें नेता नहीं माना गया है. कहा कि इनमें कभी एकता नहीं बन सकती. तेजस्वी को ये लोग कभी मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करेंगे. वहीं नीतीश कुमार पर मांझी ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. वही मुख्यमंत्री होंगे, इसमें कोई दूसरा मतलब निकालने की जरूरत नहीं है. जाहिर है मांझी का ये बयान जदयू के लिए काफी राहत भरा है. वहीं महागठबंधन में मंथन जारी है. वहीं जीतन राम मांझी ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला. कहा कि बंगाल में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं, वह संविधान का उल्लंघन है. केंद्र सरकार को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. मांझी ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में जो हो रहा है, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp