Jamshedpur : बागुननगर टीओपी के पास आदर्शनगर में बुधवार की रात नौ बजे से बिजली नहीं हैं. इससे लगभग 54 घरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी शिकायत रात में ही बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई थी. लेकिन इसे बनाने के लिए सुबह 10 बजे बिजली मिस्त्री पहुंचे. उन्होंने बस्तीवासियों को बताया कि गैस किट लीक कर गया है. उसे बनाकर ट्रांसफॉर्मर में तेल भी डालना होगा, लेकिन तेल विभाग के पास नहीं है. तेल लाने के लिए बिजली मिस्त्री ने सरोज नामक युवक से 500 रुपए लिए. सरोज ने बताया कि रात में किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील फाउंडेशन ने ’मानसी’ के लिए जीता ब्रिक्स सॉल्यूशंस फॉर एसडीजी अवार्ड
इस संबंध में गोलमुरी के एसडीओ आरबी महतो ने बताया कि उनके पास सभी सामान उपलब्ध हैं. जब भी कोई मिस्त्री पैसे मांगे तो लोग इसकी जानकारी विभाग को दें. उन्होंने आश्वासन दिया कि कुछ ही घंटों में ट्रांसफॉर्मर बनकर तैयार हो जाएगा और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी. रात से बिजली नहीं रहने के कारण कई लोगों के घरों में पानी की समस्या हो गई. मोटर नहीं चलने के कारण टंकी में पानी नहीं पहुंचा. सक्षम लोगों ने भाड़े पर जेनरेटर मंगवा कर मोटर चलाया और टंकी में पानी भरा.
[wpse_comments_template]