Latehar: मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ प्रखंड के चैनपुर पंचायत में के एक गांव है खपरताला. इस गांव में विद्युतीकरण के नाम पर वर्ष 2008 में बिजली पोल तो गाड़ा गया, लेकिन बिजली के तार अब तक नही लगा. 16 साल से इस गांव के ग्रामीण सोलर प्लेट का इस्तेमाल करके मोबाइल चार्ज एवं लाइट जलाते रहे हैं. गांव में आदिवासी, सरना और मुंडा समाज के कुल 96 घर हैं. करीब 200 वोटर हैं. ग्रामीण कहते हैं कि इस बार विधानसभा चुनाव में पूरा गांव एक विचार बनाकर मतदान करेंगे. जो हमारी समस्याओं का हल करने का वायदा करेगा, उसी को समर्थन देंगे.
गांव के अमृत तिग्गा, वृजमोहन मुंडा, यूजीन, अस्मिता, चेरो, अनीता कुजूर व अनुरंजन तिर्की ने कहा कि कई बार इस समस्या को लेकर विधायक, मुखिया सहित प्रखंड और अनुमंडल कार्यालय में लिखित आवेदन दे चुके हैं. कई बार बिजली विभाग को भी आवेदन देकर बिजली सेवा चालू कराने का गुहार लगा चुके हैं. विद्युतीकरण के नाम पर बिजली पोल लगाकर सरकारी धन का पूरा दुरूपयोग करके ठेकेदार तो निकल गया, लेकिन बिजली सेवा बहाल नहीं हो सकी. समस्या को लेकर जब भी बिजली विभाग के अधिकारी के पास जाते हैं तो आवेदन लेकर हमेशा आश्वासन देते रहते हैं.
इसे भी पढ़ें – जीत के जश्न के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अमेरिका एक बार फिर से महान बनने जा रहा है
Leave a Reply