Mumbai : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की भारी जीत के बाद महाराष्ट्र के लोगों में कोई उत्साह या खुशी नजर नहीं आयी. एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को यह बात कही, वे पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. इस क्रम में कहा कि विपक्ष को चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इस झटके के बाद लोगों (जनता)के पास वापस जाना होगा.
सरकार अपने सभी चुनाव पूर्व किये गये वादे पूरा करे.
शरद पवार ने देवेंद्र फणनवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को लेकर कहा कि विपक्ष का महा विकास अघाड़ी गठबंधन यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि सरकार अपने सभी चुनाव पूर्व किये गये वादे पूरा करे. उन्होंने लाड़की बहन योजना के तहत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का वादा याद दिलाया. इस क्रम में कहा, महायुति के भारी जनादेश के बाद लोगों में कोई उत्साह नहीं दिख रहा है. बता दें कि उनकी पार्टी एनसीपी (सपा) 288 सदस्यीय विधानसभा में मात्र 10 सीटें ही जीत पायी है.
MVA के दल विपक्ष के नेता के लिए आग्रह नहीं कर सकते
विधानसभा में विपक्ष के नेता की नियुक्ति के संबंध में पवार ने कहा कि MVA दल इस पद के लिए आग्रह नहीं कर सकते, क्योंकि उनके पास आवश्यक संख्या नहीं है. समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख अबू आसिम आजमी द्वारा गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा को लेकर पवार ने कहा, सपा का केंद्रीय नेतृत्व विपक्षी एकता बनाये रखने के लिए दृढ़ है. जान लें कि शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) द्वारा दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त करने वालों की प्रशंसा करने के बाद अबू आजमी ने गठबंधन से बाहर निकलने की बात कही थी.