Search

गढ़वा में प्रतिभा की कमी नहीं, उसे पहचानने की जरूरत : मंत्री मिथिलेश

कौशल मेला-सह-मेगा युवा करियर मार्गदर्शन कार्यशाला का मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया शुभारंभ

Garhwa : कौशल मेला-सह-मेगा युवा करियर मार्गदर्शन कार्यशाला एवं निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शुभारंभ किया. गढ़वा के नवादा मोड़ में स्थित उत्सव गार्डेन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, जिले के डीसी शेखर जमुआर, पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा संग अन्य वरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे. पौधा भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम में जिला कौशल बुकलेट का मंत्री ने अनावरण किया. करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से आए 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चों को डीसी ने प्रेरित करने के लिए कई प्रमुख बातें कही. उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने करियर से जुड़े निर्णय लेने में काफी समस्या होती है, इसलिए जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से आज करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया है. करियर काउंसलिंग में मेडिकल, इंजीनियरिंग समेत अन्य प्रतियोगिता परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए कई करियर काउंसलर एवं मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाया गया है, जो बच्चों को उनके आगे की पढ़ाई करने एवं उसका चयन करने में सहयोग करेंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बच्चों से इसका लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा का काफी महत्व है, इसलिए अच्छी शिक्षा एवं शिक्षित होना काफी आवश्यक है. यह हमें अच्छे नागरिक होने के साथ-साथ हमारे समाज के लिए भी काफी आवश्यक है. आज के दौर में शिक्षा के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. गढ़वा जिला में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इस जिले से कोई बच्चा अच्छा खिलाड़ी तो कोई पढ़ लिखकर अच्छे पद पर है. हर किसी में विभिन्न प्रकार के हुनर होते हैं, जिसे हमें पहचान की आवश्यकता है. इसलिए सरकार का यह उद्देश्य है कि बच्चों का करियर काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें उनके हिसाब एवं उनकी प्रतिभा के अनुसार विषय का चयन करने में सहयोग प्रदान किया जा सके. इंटरनेट के माध्यम से हम आज विश्व से जुड़ सकते हैं एवं हर विषय की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सरकार की यह सोच है कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को जिस क्षेत्र में भी रुचि है, उस क्षेत्र में उन्हें करियर बनाने में सहयोग प्रदान किया जा सके. जिससे उन्हें रोजगार पाने में आसानी हो. आज का दौर आधुनिक दौर है जहां विद्यालय में स्मार्ट बोर्ड से पढ़ाई हो रही है एवं कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. आज के दौर में तकनीकी शिक्षा काफी आवश्यक है, जिसे देखते हुए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंड में खोले जा रहे हैं. मौके पर हीं मंत्री ने गढ़वा डीजे विद्यालय में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया. राजकीय हरिजन मध्य विद्यालय रंका मोड़ गढ़वा में इस नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का संचालन जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाएगा. मौके पर मंत्री ने जिला कौशल विभाग द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया. मंच पर आमंत्रित कर सरिता कुमारी-आईसेक्ट, नेहा कुमारी-दक्षय एकेडम, सोनी कुमारी-यूनिवर्सल रमना, अमरजीत कुमार-यूनिवर्सल रमना, कमलेश कुमार-फेस सोसाइटी, आरती कुमारी-एक्सेल डेटा सर्विसेज भवनाथपुर को ऑफर लेटर प्रदान किया गया. साथ ही प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति एवं आईसेक्ट के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मंत्री ने कार्यशाला परिसर में कौशल केंद्रों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल का भी निरीक्षण किया. इनमें मुख्य रूप से रजिस्ट्रेशन एवं क्वेरी, यूआईएसएस गढ़वा, एक्सल डाटा सर्विसेज भवनाथपुर, फेस सोसाइटी सहिजना, यूआईएसएस रमना, आइसेक्ट मेराल, दक्षय अकेडमी झलुआ, यूआईएसएस रंका, जेआरएस टेक्नोलॉजी डंडई, जेएसएलपीएस, आरसेटी, कल्याण गुरुकुल जन शिक्षण संस्थान पीएम कौशल केंद्र श्री सोमेश्वर महादेव ट्रस्ट का स्टॉल लगाया गया. काउंसलिंग कार्यशाला में विकास चौधरी (IIT JEE/Engineering/BCA/Polytechnic expert -Ex FIITJEE faculty and counsellor), संतोष देव ठाकुर (General Competition, Motivational Speaker- Ted-X) एवं पूजा प्रकाश (Medical/Nursing/B.Pharma- centre manager Vadanta hospital, Ranchi) द्वारा इंजीनियरिंग, मेडिकल, नर्सिंग, फार्माशिष्ट, प्रशासनिक आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए गए, जिससे उन्हें करियर का चुनाव करने में सहायता मिले. कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह, डीसी शेखर जमुआर, पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा, वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी दिलीप कुमार यादव, वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार ने भी अपने अनुभवों को साझा किया एवं बच्चों द्वारा करियर से जुड़े निर्णय लेने में आ रही समस्याओं से जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया गया. जिससे उन्हें अपने करियर से जुड़ी विषयों का चुनाव करने में सहायता मिले. कार्यशाला में मंच संचालन शिवानी कुमारी द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-personnel-reached-ed-office-with-letter-from-cm-secretariat/">BREAKING:

सीएम सचिवालय से चिट्ठी लेकर ED ऑफिस पहुंचा कर्मी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp