Search

ललपनिया में इस वर्ष भी संथालियों का महा धर्म सम्मेलन और मेला नहीं

Bermo : संतालियों के लिए मक्का कहे जाने वाले बेरमो के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के दिन महा धर्म सम्मेलन व मेला का आयोजन नहीं लगेगा. पुनायथान में सिर्फ समिति के द्वारा पूजा की जायेगी. शुक्रवार को बोकारो के उपायुक्त ने ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबाड़ी का दौरा करने के बाद उक्त बातें कही. टीटीपीएस ललपनिया स्थित श्यामली गेस्ट हाउस में बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा, डीडीसी जयकिशोर प्रसाद, बेरमो एसडीएम अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, एसी सादात अनवर, नजारत उपसमाहर्ता विवेक कुमार, भवन प्रमण्डल के कार्यपालक अभियंता डी राणा, डीटीओ संदीप कुमार व बेरमो अनुमंडल प्रशासन व समिति की बैठक हुई.

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है

बैठक में डीसी श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है. इसलिए पिछले साल के गाइडलाइन को ही अभी जारी रखा जायेगा. हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लुगुबुरु में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय  सरना महाधर्म सम्मेलन में देश के कोने कोने के अलावे पड़ोसी देशों से भी लाखों संथाली श्रद्धालु  इस धर्मस्थल में मत्था टेकने पहुंचते हैं, लेकिन पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना का संक्रमण मौजूद है. इसे भी पढें- हड़िया">https://lagatar.in/rural-women-associated-with-the-manufacture-and-sale-of-wine-liquor-will-get-the-gift-of-a-respectable-livelihood/">हड़िया

दारू निर्माण व बिक्री से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा सम्मानजनक आजीविका का तोहफा
पिछले वर्ष 20वें अंतर्राष्ट्रीय सरना महाधर्म सम्मेलन में श्रद्धालुओं को पूजा की अनुमति नहीं दी गयी थी और प्रशासन तथा समिति द्वारा श्रद्धालुओं से नहीं आने की अपील की गयी थी. समिति के अपील पर पिछले वर्ष यहां श्रद्धालु नहीं के बराबर पहुंचे थे. जो श्रद्धालु आए भी थे तो उन्हें केवल पूजा करने के बाद लौटना पड़ा था. इस वर्ष भी सम्मेलन और मेला नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में प्रशासन ने समिति से कहा कि विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं से संपर्क कर उन्हें यहां नहीं आने का अनुरोध करें.  परिसर में श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं होगी. ऐसे भी अभी राज्य में मेला आदि पर प्रतिबंध जारी है. इसे भी पढें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-chief-candidates-will-be-able-to-spend-maximum-40-thousand-in-panchayat-elections/">धनबाद:

पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी खर्च कर पाएंगे अधिकतम 40 हजार

समिति ने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है

जिला प्रशासन ने सीएम के आगमन को लेकर हैलीपैड, स्टेज पार्किंग स्थल तथा अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. समिति ने मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है.  मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, कोदवाटेंड मुखीया नजमा खातुन,  समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, उपाध्यक्ष बाहाराम हांसदा, जयराम हांसदा, मिथलेश किस्कु,  रॉयल हांसदा, कालिदास मार्डी आदि थे। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp