Search

राज्य में पनबिजली निगम के गठन की जरूरत नहीं : बन्ना गुप्ता

Ranchi : झारखंड विधानसभा में गुरूवार को ऊर्जा विभाग के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में पनबिजली निगम के गठन की जरूरत नहीं है. जेरेडा के माध्यम से पनबिजली, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा का काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि 8 लघु जल विद्युत परियोजना जो बिहार में अवस्थित थी उसका हस्तांतरण कर लिया गया है. अभी इन 8 परियोजनाओं के एसेट का आकलन किया जा रहा है. इसके बाद लघु जल विद्युत परियोजना के विकास की करवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - संविदाकर्मियों">https://lagatar.in/there-is-no-age-limit-for-retirement-contractual-workers-but-ttps-lalpania-removed-60-years-old-lambodar/">संविदाकर्मियों

के रिटायरमेंट की उम्र सीमा नहीं, पर TTPS ललपनिया ने 60 वर्ष वालों को हटाया : लंबोदर महतो

जेरेडा का काम बहुत धीमा है

अल्पसूचित प्रश्न के माध्यम से विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि पनबिजली की कई इकाइयां झारखंड पनबिजली निगम का गठन नहीं होने के कारण काम नहीं कर रहा है. इसलिए राज्य में पनबिजली निगम का गठन किया जाए. उन्होंने सरकार के जवाब पर कहा कि जेरेडा का काम बहुत धीमा है. जवाब में मंत्री ने कहा कि विधायक को कैसे पता है कि जेरेडा का काम धीमा है. जेरेडा तेजी से काम कर रहा है. इसे भी पढ़ें - सत्यपाल">https://lagatar.in/there-will-be-a-cbi-inquiry-into-the-allegations-of-satyapal-malik-an-offer-of-300-crores-was-received-on-the-files-of-the-rss-and-business-house-in-jammu-and-kashmir/">सत्यपाल

मलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था [wpdiscuz-feedback id="elecgff1yi" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp