Ranchi: पुलिस और नगर निगम इन दिनों राजधानी के विभिन्न स्थानों से सड़क से अवैध कब्जाधारियों को हटा रही है. जो वाहन नो पार्किंग पर लगे मिलते हैं, उसका चालान काट दिया जाता है. वहीं रांची समाहरणालय में सैकड़ों वाहनों को नो पार्किंग में लगाया जा रहा है. जिस पर किसी का ध्यान नहीं है. इसे अनदेखा किया जा रहा है. समाहरणालय ब्लाक ए और बी को जोड़ने वाला पथ पार्किंग स्थल बनता जा रहा है. जिससे जाम की स्थिति बन जाती है.
बता दें कि समाहरणालय के दोनों बिल्डिंग पर चार पाहिया और दो पहिया वाहन के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है. समाहरणालय बी ब्लाक के सामने दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. इसके बाद भी नो पार्किंग स्थानों पर वाहन लगाया जा रहा है. दोनों बिल्डिंग पर रांची के उपायुक्त, एसडीओ, एसडीएम, एसपी व मजिस्ट्रेट बैठते हैं. फिर भी प्रशासन अनजान है.
दस से बीस रुपया लगता है पार्किंग पर
राजधानी में 31 स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग बनाया गया. लेकिन लोग इन स्थानों पर वाहन नहीं लगाकर नो पार्किंग जोन में लगाते हैं. यहां पर सिक्योरिटी गार्ड तैनात होते हैं. इसके बाद भी लोग नो पार्किंग पर लगा रहे हैं. दो पहिया वाहन के लिए दस रुपया लिया जाता है. वहीं चार पहिया के लिए 20 रुपया लिया जाता है. सबकुछ निर्धारित है फिर भी नो पार्किंग पर वाहनों का लगना जारी है. वहीं नो पार्किंग जोन में समाहरणालय कर्मी भी अपना वाहन लगाकर ड्यूटी में चले जाते हैं. इन स्थानों पर दीवारों पर नो पार्किंग भी लिखा हुआ है. इसके बाद भी नियम का पालन नहीं हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – गौतम अडानी पत्नी प्रीति अडानी के साथ प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ के इस्कॉन पंडाल में भंडारा सेवा की….
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3