Patna: ई़डी ने राजद नेता तेजस्वी यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पहला सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दिया. जिसमें 11 आरोपियों के नाम शामिल हैं. वहीं इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि जो गलत करेगा उसके साथ गलत ही होगा. चोर चोरी करेगा तो उसके साथ क्या होगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि ये लोग जमीन लेने के बदले की नौकरी दिए. यह ओपन एंड सर्च केस है. इसमें बचने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
सम्राट ने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई व्यक्ति अगर यह कह रहा है कि हमलोग 14 वर्ष के थे 15 वर्ष के थे बेनिफिशियरी आप थे. आपको तो लगभग जो जमीन लिया था सबसे पहले दान कर देना चाहिए था. नौकरी के बदले जमीन लेना, सरकार में मंत्री बनने के बदले जमीन लेना, एमपी का टिकट लेने के बदले जमीन लेना, फिर बचता क्या है. लोकतंत्र शर्मशार है. वहीं इस मामले में बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि जो लोग गलत होंगे वो नहीं बचेंगे. लेकिन जो ईमानदार होगा वह फंसेगा भी नहीं. उन्होंने कहा कि यह मैंने तीन दिन पहले भी कहा था गलत होंगे तो वह बचेंगे नहीं. इमानदार होंगे तो वह फसेंगे नहीं.
इसे भी पढ़ें – नौकरी के बदले जमीन घोटाला : ईडी ने लालू-तेजस्वी के खिलाफ पूरक आरोपपत्र किया दाखिल, 13 अगस्त को सुनवाई
[wpse_comments_template]