Search

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं, भ्रम फैलाने वालों से रहें सावधान- डॉ हर्षवर्धन

New Delhi: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर केंंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि बचाव ही एकमात्र उपाय है. इसके लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सभी वैक्सीन कंपनियों ने प्रोडक्शन बढ़ा दिया है. जरूरत अनुसार सभी राज्यों को वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है.

कुछ लोग फैला रहे भ्रम

कोरोना महामारी पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग संक्रमण को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. हर्षवर्धन ने कहा कि ऐसे भ्रम फैलाने वाले लोगों से देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है. लोग वैक्सीन लेने जरूर जाएं ताकि कोरोना से लड़ाई में हमारी जीत सुनिश्चित हो सके.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp