Search

'लिक्विड आक्सीजन नहीं, गैस सिलेंडर की है कमी'

Ormanjhi: कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है. मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल पा रहा है. लोग अपने मरीजों को अस्पतालों में भर्ती नहीं करा पा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ अस्पताल ऑक्सीनज की कमी से जूझ रहे हैं. ऑक्सीजन गैस को लेकर चारों तरफ हहाकरा मचा हुआ है. इसका जायजा हमारे संवाददाता ने लिया तो नजारा कुछ अजीब देखने को मिला. लोग अपने मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर लाद ले जा रहे हैं. तो दूसरी ओर अस्पतालों के लोग ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार में कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-21-april-afternoon-news-diary-most-mp-mla-of-bjp-is-in-the-grip-of-corona-trihamaam-for-oxygen-in-delhi-up-gujarat/52942/">Jharkhand

News | 21 April | दोपहर की न्यूज डायरी | BJP के ज्यादातर MP-MLA कोरोना की चपेट में | दिल्ली-यूपी-गुजरात में ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम | इसके अलावा देश, दुनिया व राज्य की 17 खबरें व वीडियो |

इस संबंध में इरबा ओएना स्थित गैस गोदाम के संचालक का कहना है कि आक्सीजन की नहीं, कमी सिलेंडर की है. अगर अस्पतालों के पास अपना सिलेंडर होता तो ऑक्सीजन की कमी नहीं होती. एक दिन में एक अस्पताल से तीन चार बार अस्पताल की गाड़ी गोदाम पहुँच रही है. लगातार डीडीसी रांची गैस गोदामों से संपर्क बनाए हुए हैं. पहले की अपेक्षा बड़ी संख्या में ऑक्सीजन की मांग हो रही है. जिसे पूरा करना मुश्किल हो गया है. उन्होंने बताया कि एक बड़ा सिलेंडर एक मरीज को 18 से 20 घंटा तक ऑक्सीजन देता है. जबकि छोटे सिलेंडर से 5 घंटे तक एक मरीज को ऑक्सीजन दिया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-21-april-understand-in-detail-here-what-will-be-open-and-what-will-be-closed-in-lockdown/52787/">Jharkhand

News । सुबह की न्यूज डायरी । 21 April | डिटेल में यहां समझें, लॉकडाउन में क्या-क्या खुली रहेंगी और क्या-क्या बंद !!! इसके अलावा 12 खबरें व वीडियो

बड़ा सिलेंडर 7 qbm 18 से 20 घंटा 2 सौ रुपये और छोटा सिलेंडर में 1.7 qbm गैस रहता है. जिससे 5 घंटे तक ऑक्सीजन एक मरीज को दिया जा सकता है. जिसकी कुल कीमत सौ रुपये है. लेकिन उसी सिलेंडर से अस्पताल अलग अलग रेट पर मरीजों से वसूला जाता है. अस्पतालों में बढ़ते कोविड के संक्रमण और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की कमी को देखते हुए अब विधायक संसद आगे आ रहे हैं. और सिलेंडर खरीदने के लिए लाखों रुपए जिला आपदा कोष में जमा कर रहे हैं. इसी क्रम में खिजरी विधायक राजेश कच्छप अपने विधायक मद से 15 लाख रुपए सिलेंडर गैस खरीदने के लिए देने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-evening-news-diary-20-april-health-secretary-kk-son-becomes-isolated-russia-syria-air-strike-200-dead/52596/">Jharkhand

News | शाम की न्यूज डायरी | 20 April | स्वास्थ्य सचिव केके सोन हुए आइसोलेट | रुस का सिरिया एयर स्ट्राईक, 200 मरे | इसके अलावा पढ़ें, 16 खबरें व वीडियो

गैस गोदाम की क्षमता और आपूर्ति का आंकड़ा

1. Samford - 151
2. life care - 66
3. santavita- 45
4. Acms - 69
5. Medica- 24
6. Lake view. -48
7. Sristy - 20
8. Dew kamal- 51
9. Jagarnath - 17
10. Anjuman- 09
11. Orchid - 12
12. Seven day - 10
Total riffil - 522
Capacity per day 500

इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/initiative-of-ranchi-ssp/52959/">रांची

SSP की पहल से 244 कोरोना मरीजों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp