Latehar: जिला मुख्यालय के थाना चौक स्थित एक होटल में मंगलवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने प्रेस वार्ता की. इसमें शाहदेव ने भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी. साथ ही उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में हमारी सरकार आती है तो 65 हजार पारा शिक्षकों का स्थायीकरण किया जायेगा. महिलाओं को गोगो दीदी योजना के तहत हर माह की 11 तारीख को 2100 रुपये बैंक खाते में पहुंच जायेगा. सरकार सहारा में निवेश करने वालों के लोगों के पैसे वापस करा देने की गारंटी लेगी. साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जायेगा. इसमें भी दीपावली और रक्षाबंधन पर एक-एक सिलेंडर मुक्त दिया जायेगा.
घर निर्माण के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध करायी जाएगी
शाहदेव ने कहा कि 5 लाख स्वरोजगार के अवसर देने के साथ ही 2.87 लाख खाली पदों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से भरा जाएगा. घर निर्माण करने के लिए मुफ्त बालू उपलब्ध करायी जायेगी. बांग्लादेशियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जायेगा. प्रतुल ने आगे कहा कि यह झामुमो का निश्चय पत्र नहीं भाजपा का संकल्प पत्र है, यानि मोदी की गारंटी. प्रतुल ने जेएमएम पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार में आने से पहले 2019 में जो उन्होंने अपना निश्चय पत्र जारी किया था, उसमें महिलाओं को चुल्हा भत्ता दो हजार रूपये देने, हर वर्ष पांच लाख युवाओं को सरकारी रोजगार देने, अनुबंध शब्द राज्य से हटा देने की बात कही थी. पर यह सभी उनके निश्चय पत्र में झूठा साबित हुआ.
हेमंत सरकार में युवा बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त है
राज्य में एक कहावत प्रसिद्ध है, ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे हेमंत सरकार ने ठगा नहीं. राज्य की हेमंत सरकार ने घुसपैठ कराकर झारखंड की अस्मिता को खतरे में डाल दिया है. हेमंत राज्य में युवा वर्ग बेरोजगारी और पेपर लीक से त्रस्त है. हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए प्रतुल ने कहा कि झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. वहीं बलात्कार के मामले 42 प्रतिशत बढ़ें हैं.
घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है
भाजपा प्रवक्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने घुसपैठियों को पनाह दी है. कहा कि घुसपैठियों में उनको अपना वोट बैंक दिखाई देता है. इस राज्य में घुसपैठियों की वजह से आदिवासियों की संख्या घट रही है. डेमोग्राफी बदल रही है. यहां की सरकार अपनी धुन में मस्त है. मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा सरकार आएगी तो घुसपैठियों को कान पकड़कर झारखंड से बाहर निकालेंगे. इस अवसर पर मुख्य रूप से लातेहार भाजपा के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह, कल्याणी पाण्डेय, प्रवक्ता मुकेश पांडेय, महबात आलम, विष्णु गुप्ता, आशा बैग, आनंद सिंह, सोनू सिंह, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट के 9 जजों की बेंच का अहम फैसला, हर निजी संपत्ति को सरकारें अधिग्रहीत नहीं कर सकतीं
Leave a Reply