Search

धनबाद में कैंसर के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं

Dhanbad : धनबाद की गिनती झारखंड के समृद्धि जिलों में होती है. यहां की कोयला की खदानें विश्व स्तर पर धनबाद को पहचान देती हैं. परंतु धनबाद में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लिए एक अस्पताल तक नहीं है. शुक्रवार 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर जब यह तथ्य उभर कर आया तो अफसोस स्वाभाविक था. कैंसर दिवस पर विभन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. धनबाद के सदर अस्पताल में भी आयोजन किया गया. सिविल सर्जन डॉ श्याम किशोर कांत ने कहा कि 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है. धनबाद में लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में विभिन्न जगहों पर कैंसर रोगियों की पहचान के लिए डॉक्टर मौजूद हैं. यह कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा. बताया कि महिलाओं में कैंसर की समस्या अधिक पाई जाती है और सर्वाइकल कैंसर जिले में ज्यादा देखे जा रहे हैं.  एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार बरनवाल ने बताया कि जिले में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल को कैंसर अस्पताल के रूप में विकसित किया जाएगा. यह अस्पताल कब तक बनकर तैयार होगा, इस पर वह भी कुछ नहीं बता सके. उन्होंने कहा है कि अभी जिले में कैंसर रोगियों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbads-corona-awareness-chariot-reached-the-milestone/">धनबाद

का कोरोना जागरुकता रथ पहुंचा मुकाम पर [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp