Medininagar: पांकी प्रखंड के होटाई पंचायत के हरिजन व मंडप टोला के बीच नल जल योजना के तहत एक टंकी चापाकल में लगा दिया गया है लेकिन पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जितना बोरिंग हुआ उससे कम पाइप डाल गया. जिसकी वजह से पानी नहीं निकल रहा है. इस भीषण गर्मी में ग्रामीणों को डेढ़-दो किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. वे जब किसी दूसरे के कुएं या चापाकल में पानी भरने के लिए जाते हैं तो दो-चार बात सुनना पड़ जा रहा है. पानी खत्म होने के डर से पानी भरने से भी मना कर देते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खुद तो किसी तरह पानी ला पा रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत पशुओं को हो रहा है. पशुओं को तो चारा खिला दे रहे हैं, लेकिन पानी नहीं दे पा रहे हैं. इस जल संकट में जनता का सुनने वाला कोई नहीं है. आम आदमी पार्टी के कौशल किशोर बच्चन ने कहा कि साल भर पहले इस चापाकल के बोरिंग में नल जल योजना की टंकी पाइपलाइन सब लगाया गया था, लेकिन अब तक लोगों को एक बूंद पानी मयस्सर नहीं हुआ. उन्होंने प्रशासन से शीघ्र पेयजल संकट की समस्या को दूर करने व फर्जी नल जल योजना की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़ें - JBKSS">https://lagatar.in/breaking-ranchi-civil-court-refuses-to-grant-bail-to-jbkss-president-jairam-mahto/">JBKSS
अध्यक्ष जयराम महतो को बेल देने से रांची सिविल कोर्ट का इनकार [wpse_comments_template]
पलामू: बोरिंग में पानी नहीं फिर भी लगा जलमीनार, ग्रामीण नाराज

Leave a Comment