Search

राज्य के 22 इंडस्ट्रियल एरिया में एक भी प्लॉट खाली नहीं, रांची में सबसे ज्यादा खाली

जियाडा ने जारी किया आंकड़ा, रांची में 59.6 फीसदी प्लॉट खाली Ranchi :   सूबे में उद्योगों का विस्तार तेजी से हो रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 22 इंडस्ट्रियल एरिया में एक भी प्लॉट खाली नहीं है. इसमें रामगढ़, झुमरीतिलैया, ओरमांझी चकला, बभनी हजारीबाग, कोडरमा, कोलारी ओरमांझी, सरवाल, तेनसेरा, कुल्ही ओरमांझी, सिकरी हजारीबाग, हुसैनाबाद (कुरमीपुर), कुरडेग, कर्रा, कालामाटी, चंदवारा, पालाग, पालम, चैनपुर, बसिया, मेराल और जलता लातेहार के इंडस्ट्रियल एरिया शामिल हैं. बोकारो में जियाडा के सिर्फ आठ फीसदी प्लॉट खाली है. संतालपरगना में 11.7 फीसदी और आदित्यपुर में 20.7 फीसदी प्लॉट खाली है. वहीं रांची रीजन में 59.6 फीसदी प्लॉट खाली है.

झुमरीतिलैया और रामगढ़ में प्लॉट ही नहीं

जियाडा के तहत आने वाले इंडस्ट्रियल एरिया के रामगढ़, झुमरी तिलैया, बसिया, कसिरा, मेराल, जलता, चकला (ओरमांझी) बभनी, सरवाल, तेनसेरा, कुल्ही, सिकरी, हुसैनाबाद में एक भी प्लॉट खाली नहीं है. इसके अलावा तुपुदाना में 23, खूंटी में 13, नामकुम में 4, पतरातू में 22, लोहरदगा में 49, गुमला में 20 और डालटनगंज में 33 प्लॉट खाली है.

किस इंडस्ट्रियल एरिया में कितने प्लॉट खाली

नाम

खाली प्लॉट

आवंटित प्लॉट

तुपुदाना

23

275

खूंटी

13

140

कोकर

36

143

नामकुम

04

45

पतरातू

22

116

लोहरदगा

49

49

गुमला

20

44

डालटनगंज

33

89

बेलचंपा

35

26

रामगढ़

00

24

हजारीबाग

04

20

टाटीसिल्वे वन

05

05

झुमरीतिलैया

00

22

टाटीसिल्वे टू

03

55

गेतलसूद

09

02

बरही

45

38

होटवार

10

01

नगड़ी

07

08

चकला

00

02

चंदवारा

01

04

बभनी

00

03

चान्हो

07

11

इरबा

02

14

इरबा टू

04

00

कोलरी

04

00

सरवाल

00

01

तेनसेरा

00

01

कुल्ही

00

07

बुढ़मू

04

08

सिकरी

00

01

पतरातूफेजटू

34

01

उचरिंगा

05

01

कटिया

05

00

न्यू तुपुदाना

03

154

सोसई

12

04

हुसैनाबाद

00

01

सिमडेगा

01

01

कुरडेग

01

01

कर्रा

01

01

कालामाटी

01

01

चंदवारा

01

01

घाघरा

01

00

चैनपुर

01

00

बसिया

00

01

कसिरा

00

01

मेराल

00

01

जलता

00

00

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp