Search

झारखंड के सरकारी अस्पतालों में प्रति हजार की आबादी में एक फीसदी भी बेड नहीं

  • 4,835 अस्पतालों में उपलब्ध हैं सिर्फ 13,909 बेड
  • सिर्फ राजधानी रांची में प्रति हजार की आबादी में हैं दो फीसदी बेड
Ravi Bharti Ranchi : झारखंड में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पूरे राज्य के सरकारी अस्पतालों में एक हजार की आबादी में एक फीसदी भी बेड उपलब्ध नहीं है. राज्य में कुल 4835 सरकारी अस्पताल हैं, जिसमें 13909 बेड ही उपलब्ध हैं. सिर्फ राजधानी रांची के सरकारी अस्पतालों में प्रति हजार की आबादी में दो फीसदी बेड उपलब्ध हैं. पाकुड़ और रामगढ़ की स्थिति चिंताजनक पाकुड़ में प्रति हजार की आबादी में 0.07 फीसदी बेड उपलब्ध हैं. इस जिले में 144 सरकारी अस्पताल हैं, जिसमें सिर्फ 169 बेड ही उपलब्ध हैं. रामगढ़ में प्रति हजार की आबादी में 0.09 फीसदी बेड उपलब्ध है. इस जिले के 72 सरकारी अस्पतालों में सिर्फ 248 बेड ही उपलब्ध हैं.  किस जिले में कितने अस्पताल, बेड व प्रति हजार की आबादी में बेड का प्रतिशत 
जिला अस्पताल बेड प्रति हजार में बेड %
बोकारो 186 876 0.35
चतरा 113 246 0.19
देवघर 218 536 0.30
धनबाद 218 1244 0.38
दुमका 308 649 0.40
पूर्वी सिंहभूम 309 738 0.46
पश्चिम सिंहभूम 382 509 0.70
गढ़वा 160 450 0.14
गिरिडीह 214 521 0.33
गोड्डा 211 657 0.53
गुमला 272 698 0.33
हजारीबाग 190 738 0.77
जामताड़ा 154 350 0.54
खूंटी 123 290 0.33
कोडरमा 83 302 0.34
लातेहार 116 300 0.53
लोहरदगा 93 341 0.31
पाकुड़ 144 169 0.07
पलामू 221 728 0.40
रामगढ़ 72 248 0.09
रांची 459 2211 1.92
साहेबगंज 183 267 0.08
सरायकेला 227 388 0.28
सिमडेगा 179 473 0.37

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp