Search

केवल एक ही जगन्नाथ धाम पुरी में है, राशन की दुकान से बंटने वाला प्रसाद नहीं : अग्निमित्र पॉल

Kolkata : जगन्नाथ धाम दीघा के प्रसाद विवाद को लेकर भाजपा नेता अग्निमित्र पॉल ने कहा कि इसमें कोई विवाद नहीं है.  हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि इसे प्रसाद नहीं कहना चाहिए.  क्योंकि प्रसाद भगवान को चढ़ाया जाता है और फिर हम इसे ग्रहण करते हैं.

 

 

 

अग्निमित्र पॉल ने कहा कि अगर राशन की दुकान से कुछ बांटा जा रहा है, तो वह प्रसाद नहीं है. उन्हें कहना चाहिए कि वे राशन के साथ मिठाई बांट रहे हैं. आरोप लगाया कि वे इसे प्रसाद कहकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं.

 

अग्निमित्र पॉल ने कहा कि मुस्लिम दुकानदार ये मिठाइयाँ बना रहे हैं, उन्हें इसे मिठाई कहना चाहिए और बांटना चाहिए.  उन्होंने पूछा कि हलाल मिठाई क्या है? हलाल मिठाई भगवान जगन्नाथ का प्रसाद नहीं हो सकती.  

 

दीघा का जगन्नाथ सांस्कृतिक केंद्र केवल मिठाई बांटता है, भगवान जगन्नाथ का महाप्रसाद नहीं.अग्निमित्र पॉल ने जगन्नाथ धाम दीघा के संदर्भ में कहा कि पूरी दुनिया में केवल एक ही जगन्नाथ धाम है, जो पुरी में है.  

 

 


 

  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp