Search

ठंड से तो है राहत, पर सुबह और शाम हवाओं ने कर रखा है परेशान

Ranchi: झारखंड में ठंड से राहत मिलने के बावजूद, सुबह और शाम की ठंडी हवाएं अभी भी लोगों को परेशान कर रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है. बुधवार को राज्य के पूर्वी भागों में घना कोहरा की संभावना जतायी गयी है. जिनमें - दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिला शामिल हैं. राज्य के उत्तरी भागों में आंशिक तौर पर बादल छाया रह सकता है. जबकि शेष भागों में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. फरवरी के पहले हफ्ते ठंड का प्रभाव धीरे-धीरे कम होने लगेगा. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस है. इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/in-hemant-government-common-man-and-even-school-children-are-in-the-grip-of-corruption-babulal-marandi/">हेमंत

सरकार में आम आदमी से लेकर स्कूली बच्चे भी भ्रष्टाचार की चपेट में : बाबूलाल मरांडी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp