Search

आटे-दाल के लाले पड़े हैं, चले हो एटम बम की धमकी देने : सुप्रिया श्रीनेत

LagatarDesk :  भारत को परमाणु हमले की धमकी देने के बाद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी है. सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि पाकिस्तान एटम बम की धमकी दे रहा है. वहां आटे-दाल के लाले पड़े हैं और बेटा चले हो एटम बम बतियाने. प्रवक्ता ने पाकिस्तान को 1971 का युद्ध याद दिलाया, जब भारतीय सेना ने उसे करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को यह याद नहीं है, तो वह अपने बड़े बुज़ुर्गों से इस बारे में पूछ सकता है. उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान को शांत रहकर मुंह बंद रखना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान को जोकरों की जमात कहा. https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1916730950844862509

पाकिस्तानियों को देश के खिलाफ बोलने के लिए मंच देने वाले चैनल्स भी बैन हो : श्रीनेत   सुप्रिया श्रीनेत ने एक अन्य पोस्ट पर 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाने के फैसले का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने सरकार को उन मीडिया चैनलों पर भी कार्रवाई करने को कहा,  जो सस्ती टीआरपी के चक्कर में पाकिस्तानियों को बुलाकर हमारे देश के खिलाफ बोलने का मंच देते हैं.
सरकार ने पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर बैन लगा दिया, ये बहुत अच्छा कदम है. अब सरकार को उन न्यूज़ चैनल्स पर भी तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए, जो पाकिस्तानियों को हमारे देश के खिलाफ बोलने का मंच दे रहे हैं. वो देशद्रोह हैं.
https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1916720609653883351

Follow us on WhatsApp