राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रगान की मर्यादा के विपरीत किया गया आचरण, सदन में सत्र के दौरान निरंतर किए जाने वाले तरह-तरह के इशारे, दर्जनों दफा सार्वजनिक मंचों पर सरकारी कार्यक्रमों में की गयीं अजीबोगरीब हरकतें ठीक नहीं हैं. इन सब बातों से स्पष्ट है बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी की मानसिक स्थिति गंभीर चिंता का विषय है. वहीं सांसद पप्पू यादव इस मामले पर नीतीश के बचाव में आ गए हैं.मुख्यमंत्री जी की दिमागी सेहत के साथ कुछ तो जरूर गड़बड़ है ..! राष्ट्रगान के दौरान राष्ट्रगान की मर्यादा के विपरीत किया गया आचरण , सदन में सत्र के दौरान निरंतर किए जाने वाले तरह - तरह के हास्यास्पद इशारे , दर्जनों दफा सार्वजनिक मंचों पर - सरकारी कार्यक्रमों में की गयीं… pic.twitter.com/bWjJSPHsfl
">https://t.co/bWjJSPHsfl">pic.twitter.com/bWjJSPHsfl
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) March">https://twitter.com/RohiniAcharya2/status/1902938921182601236?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2025
लालू यादव जी भूल नहीं करते हैं?- पप्पू यादव
उन्होंने कहा कि हम राजद के लोगों से पूछना चाहते हैं कि आखिर आपका इंटेशन क्या है? क्या किसी से भूल नहीं हो सकती? लालू यादव जी भूल नहीं करते हैं? क्या हर मुद्दे पर राजनीति करनी चाहिए? क्या इसके पहले नीतीश कुमार से भूल नहीं हुई? पप्पू यादव ने राजद को पुराने दिनों की भी याद दिला दी, जब उसका जदयू के साथ गठबंधन था. पप्पू यादव ने कहा कि जब वो आपके साथ सदन में थे, जब प्रधानमंत्री ने कहा कि वो (नीतीश कुमार) महिला विरोधी हैं, लेकिन तब तो आप सपोर्ट में खड़े थे. इसे भी पढ़ें – राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-amit-shah-said-pulwama-was-avenged-with-air-strikes-today-if-terrorists-are-killed-they-are-buried-there-itself/">राज्यसभा: बोले अमित शाह, पुलवामा का बदला एयर स्ट्राइक कर लिया, आज आतंकी मारे जाते हैं, वहीं दफना दिये जाते हैं
Leave a Comment