Ranchi: राजधानी समेत पूरे राज्य में बारिश होने और बादल छाए रहने से अब ठंड का एहसास हो सकता है. शनिवार के मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है. रांची समेत पूरे राज्य में बारिश होने की संभावना है. इससे अधिकांश शहरों का तापमान 30.0 डिग्री के करीब रहने की संभावना है. पूरे दिन रुक-रुककर हल्की बारिश होगी. लेकिन राज्य के उत्तरी हिस्से के जिलों में कही-कहीं भारी बारिश हो सकती है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद के मैथन में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में हुई 178.2 मिमी बारिश
विभिन्न जिलों में शनिवार को संभावित तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
डिग्री डिग्री
रांची 28.0 22.0
बोकारो 28.0 24.0
पलामू 20.0 24.0
दुमका 29.0 23.0
जमशेदपुर 29.0 24.0
देवघर 29.0 23.0
गिरिडीह 28.0 24.0
धनबाद 30.0 23.0
हजारीबाग 26.0 22.0
रामगढ़ 29.0 21.0
कोडरमा 27.0 24.0