: श्रावण में भी मांस-मछली के दाम आसमान पर)
साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड में बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया की एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है जो झारखंड और इससे सटे हुए राज्य यानी वेस्ट बंगाल में फैला हुआ है. ये लोअर टू मिडिल ट्रोपोस्फेरे तक एक्सटेंड कर रहा है. यह हाइट के साथ सौथ्वार्ड टिल्ट है. इसकी वजह से झारखंड में आने वाले पांच दिन में अच्छी बारिश हो सकती है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/34-naxalites-terrorists-smugglers-jharkhand-are-on-radar-nia/">झारखंडके 34 नक्सली,उग्रवादी व तस्कर हैं एनआईए के रडार पर
पिछले 24 घंटे में कोडरमा में हुई सबसे अधिक बारिश
बता दें कि राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इससे मौसम के तापमान में गिरावट आयी है. कोडरमा में सबसे अधिक 18.2 मिमी वर्षा हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, सबसे उच्चतम तापमान गोड्डा में 37.9°C (KVK) दर्ज की गयी है. जबकि सबसे न्यूनतम तापमान रांची में 22.2°C (MC) रही. अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी तक 403.4 मिमी बारिश होना था. लेकिन अब तक सामान्य से 199.3 मिमी कम बारिश हुई है. डिपार्चर -51 % है. मॉनसून अभी तक सक्रिय नहीं हुआ है. हालांकि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इसे भी पढ़ें : डीजी">https://lagatar.in/ips-anurag-gupta-promoted-to-dg-rank-became-dg-trainin/">डीजीरैंक में प्रोन्नत हुए आईपीएस अनुराग गुप्ता, बने डीजी ट्रेनिंग [wpse_comments_template]

Leave a Comment