Search

सिमडेगा मॉब लिंचिंग की हो CBI जांच, परिजनों को 10 लाख मुआवजा और सरकार नौकरी दे सरकार- बाबूलाल

Ranchi : सिमडेगा के बेरसाजरा में हुए मॉब लिंचिंग मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग बीजेपी ने की है. बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मामले में बहुत बड़ी साजिश की बू आ रही है. पुलिस जिस तरह से मामले को रफा-दफा करने में लगी है उससे यही लग रहा है कि इस घटना में किसी बड़े सफेदपोश का हाथ है. इसलिए बीजेपी सरकार से मांग करती है कि संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग की घटना की सीबीआई से जांच कराई जाए. साथ ही परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा और संजू की पत्नी सपना देवी को सरकारी नौकरी दी जाए. बाबूलाल मरांडी शनिवार को प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसे भी पढ़ें - JJMP">https://lagatar.in/the-zonal-commander-of-jjmp-militant-organization-surrendered-with-a-weapon/">JJMP

उग्रवादी संगठन के जोनल कमांडर ने हथियार के साथ किया सरेंडर

 लकड़ी नहीं गौ मांस बेचने के विवाद में घटना को दिया गया अंजाम- बाबूलाल

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लकड़ी के लेनदेन के विवाद में हत्या बताकर पुलिस गुमराह करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को वे घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार से मिले थे. उनसे बातचीत से यह पता चला की मामला लकड़ी का नहीं कुछ और है. दरअसल संजू के घर के पास लगने वाले हाट में गौ मांस खुलेआम बिकता था. इसका संजू लगातार विरोध कर रहा था. कई बार उसे धमकी भी मिली थी. वहीं घटना के दिन यानी 4 दिसंबर को बेरसाजरा गांव के 2 किलोमीटर की दूरी पर बसे गांव बंबेलकारे में लोग इकट्ठे हुए थे औऱ वहीं मीटिंग के बाद लोग घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. ठेठईटांगर पुलिस भी मौजूद थी. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/alert-from-corona-no-kovid-in-laborers-village-sonahara-some-people-have-cold-fever/">कोरोना

से सतर्क : मजदूरों के गांव सोनाहारा में कोविड नहीं, कुछ लोगों को है सर्दी-बुखार

 थानेदार और एसपी को जल्द बर्खास्त करे सरकार

बाबूलाल ने कहा संजू प्रधान की पत्नी सपना का आरोप है कि घटना के पीछे ग्राम प्रधान सुबन बूढ़ का हाथ है, लेकिन अबतक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है. जिन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वे निर्दोष हैं. वे लोग संजू प्रधान के पहचान के लोग हैं. उन्हें भी बंबेलकेरा में मीटिंग के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे लोग जबतक वहां पहुंचते. 500 की संख्या में लोग बेरसाजरा गांव पहुंचकर घटना को अंजाम दे चुके थे. बाबूलाल मरांडी ने कहा इतनी बड़ी घटना के बाद भी ठेठईटांग के थानेदार और सिमडेगा एसपी को सरकार ने बर्खास्त नहीं किया है. उन्होंने मांग की है कि दोनों को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए. इसे भी पढ़ें -Vishal">https://lagatar.in/vishal-dadlanis-father-passed-away-sadly-said-could-not-even-hug-his-mother/">Vishal

Dadlani के पिता का निधन, दुखी होकर बोले, मां को गले तक नहीं लगा सकता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp