Search

सदन में एकुरेट प्रश्न होः स्पीकर

Ranchi: हेमलाल मुर्मू ने कहा कि टू द प्वाइंट प्रश्न नहीं होने से एक-दो प्रश्न ही हो रहा है. स्पीकर ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत हूं. एकुरेट प्रश्न हो. सारे सवालों का मान समान है. सीपी सिंह ने कहा कि सदन कार्य संचालन नियमावली से चलता है. अल्पसूचित प्रश्न 20 मिनट का और 40 मिनट तारंकित में. समय नहीं मिल पा रहा है. तारंकित प्रश्न को समाप्त कर दिया जाए. इसपर स्पीकर ने कहा कि कभी सदन के सदस्यों की भावना के अनुकूल भी निर्णय लेना पड़ा है. पूर्णिमा साहू ने कहा कि महिलाओं को शून्यकाल में आरक्षण दिया जाए. साथ ही कहा कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गई महिला पर्यवेक्षक परीक्षा का रिजल्द 18 महीने बाद भी जारी नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें -एलन">https://lagatar.in/elon-musks-company-x-files-suit-against-indian-government-for-illegal-censorship/">एलन

मस्क की कंपनी एक्स ने भारत सरकार के खिलाफ ‘गैरकानूनी सेंसरशिप’ को लेकर मुकदमा दायर किया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp