Bermo: यूनाइटेड मिल्ली फोरम ने गोमिया के स्वांग में चौपाल लगाया. महावीर स्थान में लगे चौपाल में कई विषयों पर चर्चा हुई. यूनाइटेड मिल्ली फोरम झारखंड के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने तक ही सीमित होते जा रहे हैं. जबकि पहले के जमाने में लोग आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखते थे. बता दें कि यूनाइटेड मिल्ली फोरम (UMF) द्वारा मिलिए और जानिए अपने पड़ोसियों का अभियान चलाया जा रहा है. इसमें चौपाल पर चर्चा होती है. चौपाल में महासचिव ने कहा कि पड़ोसी से अच्छी जान-पहचान, नजदीकियां और बेहतरीन रिश्ते जिंदगी के तनाव को कुछ कम कर उनकी खुशियों को दोगुना कर सकते हैं. इसलिए पड़ोसियों के साथ रिश्ते मधुर होने चाहिए. स्वांग उतरी पंचायत के पूर्व उप-मुखिया नरेंद्र निषाद ने कहा कि फोरम द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान बहुत ही अनोखा है. हमारे दादा परदादा के समय पड़ोसियों के बीच जो संबंध हम देखते थे वह कहीं न कहीं विलुप्त होता जा रहा है. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-information-given-to-students-about-traffic-rules-emphasis-on-the-utility-of-helmet-seat-belt/">रांची:
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी गई जानकारी, हेलमेट-सीट बेल्ट की उपयोगिता पर जोर निषाद ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों द्वारा बताये गये आदर्श और सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए. साथ ही जातिवाद और धार्मिक भेदभाव से दूर रहना चाहिए. चर्चा का संचालन स्वांग उतरी पंचायत के वार्ड सदस्य सह यूनाइटेड मिल्ली फोरम गोमिया के अध्यक्ष मो. शहजाद ने व धन्यवाद ज्ञापन यूएमएफ के गोमिया सचिव मो. ओवैस ने किया. मौके पर मो. मोहसीन, मो. तबारक अंसारी, मो. जाकिर, सुरेन्द्र चौहान, बिनोद रवानी, सुनील रवानी, मो. साबिर, मो. इरफान, राजेश्वर चौहान, धर्मेंद्र निषाद, दिलीप कुमार, पप्पू साह, डब्लू साह, जईनूल आबेदिन, मो. ताहिर, अजय चौहान और मो. इलियास खान मौजूद थे. इसे भी पढ़ें– रांची:">https://lagatar.in/ranchi-shops-being-demolished-from-otc-to-piska-mod-for-flyover-employment-crisis-in-front-of-500-shopkeepers/">रांची:
फ्लाईओवर के लिए ओटीसी से पिस्का मोड़ तक तोड़ी जा रहीं दुकानें, 500 दुकानदारों के सामने रोजगार का संकट [wpse_comments_template]
पड़ोसियों के साथ मधुर संबंध होना चाहिए. : UMF

Leave a Comment