Search

भारत के शीर्ष नेता पर हमले की थी साजिश, रूस में पकड़ाया IS का आत्मघाती आतंकी

New Delhi : रूस में सोमवार को इस्लामिक स्टेट (IS)  के फिदायीन हमलावर को गिरफ्तार किया गया है. वह भारत में आत्मघाती हमले की फिराक में था. रूसी सुरक्षा एजेंसियों ने यह गिरफ्तारी की है. एजेंसियों ने दावा किया है कि सुसाइड हमलावर भारत में धमाके की साजिश रच रहा था. उसके निशाने पर सत्ताधारी दल के नेता थे. रूसी समाचार एजेंसी स्पुतनिक के अनुसार, आरंभिक पूछताछ में इस आतंकी ने कबूला है कि उसने भारत के एक शीर्ष नेता को निशाना बनाने की साजिश रची थी. उसने यह भी बताया कि आईएस भारत में हमले की साजिश रच रहा है.

तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस की फेडरल सिक्योरिटी सर्विस (FSB)  ने प्रतिबंधित IS के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. वह सेंट्रल एशियाई देश का मूल निवासी है. पकड़े गए ISIS आतंकी को तुर्की में आत्मघाती हमलावर के रूप में भर्ती किया था. उसे भारत में आतंकी हमला करने के लिए रूस छोड़कर जाने के आदेश दिए गए थे.

भारतीय राजनेता पर हमले की प्लानिंग कर रहा था

आतंकी की योजना भारत में सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता को उड़ाने की थी. रूस की सुरक्षा एजेंसी की मानें तो, वह अप्रैल से जून तक तुर्की में था और उसने वहां आतंकी की ट्रेनिंग थी. उसे पहले रूस भेजा गया और वहां से उसे भारत भेजने की तैयारी थी.

इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर है इस्लामिक स्टेट का कब्जा

बता दें कि आईएसआईएस को दाएश, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट या इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया के नाम से भी जाना जाता है. 2013 में यह आतंकी संगठन अस्तित्व में आया था. यह दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी और अमीर आतंकी संगठन माना जाता है. इसका बजट दो अरब डॉलर का बताया जाता है. 2014 में इसने अपने मुखिया अबु बक्र अल बगदादी को दुनिया के सभी मुसलमानों का खलीफा घोषित किया था. इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर इस आतंकी संगठन का कब्जा माना जाता है. इन जगहों पर आतंकी संगठन पुराना इस्लामी कानून चलाता है. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-orders-to-abolish-coa-aiff-elections-postponed-for-a-wee/">सुप्रीम

कोर्ट ने सीओए को खत्म करने का दिया आदेश, एक हफ्ते के लिए टाला AIFF का चुनाव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp