Search

सुनीता विलियम्स के गांव में खुशी का माहौल, महाकुंभ पर था ध्यान, पीएम मोदी ने लिखा, वेलकम बैक क्रू-9!

NewDelhi : नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स आखिरकार 9 माह के लंबे समय के बाद धरती पर लौट आयी हैं. उनके साथ अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर, नासा के निक हैग और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोर्बुनोव भी पृथ्वी पर वापस लौटे हैं. बता दें कि एस्ट्रोनॉट्स को स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान द्वारा सुरक्षित रूप से फ्लोरिडा के तट पर आज अलस्सुबह उतारा गया. नासा की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों के स्प्लेशडाउन का वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि उनको स्ट्रेचर पर बाहर निकाला जा रहा था.

झूलासन में लोगों ने आरती उतारकर और प्रार्थना कर पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने की खुशी मनाई

सुनीता विलियम्स के धरती पर लौटने पर उनका परिवार बेहद खुश है. सुनीता विलियम्स के गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित पैतृक गांव झूलासन में लोगों ने आज बुधवार को आरती उतारकर और प्रार्थना कर उनके पृथ्वी पर सुरक्षित लौटने की खुशी मनाई. सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव में आज को सीपी गज्जर हाई स्कूल के छात्रों ने पृथ्वी पर उनकी सुरक्षित वापसी का जश्न मनाने के लिए गरबा का आयोजन किया गया. सुनीता विलियम्स की भाभी फाल्गुनी पंड्या के अनुसार उनकी सुनीता विलियम से जब बात हुई थी तो उन्होंने अपने महाकुंभ जाने की बात उन्हें बताई थी. यह सुनकर सुनीता विलियम्स बेहद खुश हुईं थी. उन्होंने अपनी भाभी से महाकुंभ की तस्वीरें भेजने को कहा था. 

भगवान गणेश की मूर्ति साथ लेकर गई थीं सुनीता

फाल्गुनी पांडे ने यह भी बताया था कि सुनीता विलियम्स बेहद आध्यात्मिक है. वह स्पेस में अपने साथ भगवान गणेश की मूर्ति लेकर गयी थीं. भगवान गणेश को वह लकी मानती हैं. वह पूर्व में भी अंतरिक्ष यात्रा के समय अपने साथ भगवद्ग गीता, शिव और ओम लेकर गयी थीं.

पीएम मोदी ने  हिम्मत, साहस और अटूट मानव जज्बे की परीक्षा करार दिया 

पीएम मोदी ने सुनीता विलियम्स का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा...वेलकम बैक क्रू-9! धरती ने आपको मिस किया. पीएम मोदी ने इसे हिम्मत, साहस और अटूट मानव जज्बे की परीक्षा करार दिया. उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स और क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्रियों ने फिर से ये साबित किया है कि `संकल्प और धैर्य की असली परिभाषा क्या होती है. प्रधानमंत्री ने अंतरिक्ष अनुसंधान को सिर्फ एक वैज्ञानिक उपलब्धि न मानते हुए इसे `मानव क्षमता की सीमाओं को पार करने, बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का साहस रखने की प्रेरणा करार दिया. उन्होंने सुनीता विलियम्स को एक आदर्श और प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे करियर में इस भावना को साकार किया है.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp