Lagatardesk : बिग बॉस 18 फेम रजत दलाल और दिग्विजय राठी एक बार सुर्खियों में है. हाल ही में रजत दलाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रजत दलाल एक इवेंट के दौरान दिग्विजय राठी के साथ गाली गलौज कर रहे हैं और उन्हें पीटने की धमकी दे रहे हैं
Okay, So Samay Raina type guys are bad for our society but guys like #RajatDalal are good.
Kalyug, maha Kalyug
pic.twitter.com/9Z8OXrVDLN— अपना Bollywood🎥 (@Apna_Bollywood) March 4, 2025
“>
दरअसल ये लड़ाई बिग बॉस 18 के शो में शुरू हुई थी .जिसमे दिग्विजय ने रजत दलाल के बारे में कहा था कि रजत एक क्रिमिनल है और उसके घरवाले को उनके साथ रहने में शर्म आती है और वो पुलिस से भाग कर गुजरात में रहता था .लेकिन रजत दलाल अब इसका बदला ले रहे है.
जिसके बाद दिग्विजया बोलते हैं कि मैंने कब बोला कि क्रिमिनल है. जिसके बाद रजत दलाल कहते हैं, ‘थप्पड़ मारते हुए बाहर लेकर जाउंगा. ईसीएल गया तेल लेने. इसके बाद रजत दलाल दिग्विजय राठी को मारने की कोशिश करते हैं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं. दिग्विजय भी रजत के इस बर्ताब से भड़क जाते हैं. हालांकि बाद में कुछ लोग दोनों के बीच आते हैं और इस मामले को सुलटाते हैं. अब दिग्विजय राठी और रजत दलाल के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
वीडियो पर लोगों के कमेंट्स
रजत दलाल और दिग्विजय राठी के इस वीडियो पर यूजर ने लिखा, ‘ये दोनों कभी नहीं सुधरेंगे.’ तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसी गुंडे को सलमान खान ने बिग बॉस में प्रमोट किया था