अस्पताल में सर्जन और एनेस्थेटिक की है जरूरत
बताया जाता है कि इस अस्पताल में 11 डॉक्टरों की जरूरत है. लेकिन मौजूदा समय में महज पांच डॉक्टर ही कार्यरत हैं. पांच में एक डॉक्टर बीमार भी हैं. इसका असर स्वास्थ्य सेवा पर पड़ता है. बेरमो अनुमंडल की फुसरो हृदयस्थली है. इसी उद्देश्य से यहां अनुमंडलीय अस्पताल बनाया गया है. अनुमंडलीय अस्पताल होने के कारण यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की जरूरत है. लेकिन यहां साधारण मेडिकल ऑफिसर की पोस्टिंग कर दी गयी है. जबकि एनेस्थेटिक डॉक्टर की कमी के कारण ऑपरेशन संबंधी इलाज नहीं हो पाता है. वर्तमान समय में इस अस्पताल में सर्जन, एनेस्थेटिक, डेंटिस्ट, स्त्री रोग विशेषज्ञ और फिजिशियन डॉक्टर की सख्त जरूरत है. इसे भी पढ़ें- भिक्षा">https://lagatar.in/became-pm-who-eats-by-begging-this-is-beauty-of-nehrus-democracy-if-you-get-roti-in-modi-raj-then-it-is-lucky/121166/">भिक्षामांगकर खाने वाला पीएम बना, यह नेहरू के लोकतंत्र की खूबसूरती, मोदी राज में रोटी मिल जाये तो खुशनसीबी है : कांग्रेस
चिकित्सक की कमी के संबंध में पत्राचार किया गया है
बता दें कि 31 जुलाई को राज्य सरकार ने करीब 400 डॉक्टरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की है. लेकिन बेरमो अनुमंडल अस्पताल में एक भी चिकित्सक की पोस्टिंग नहीं की गई है. इस कारण यहां के लोग निराश हैं. वैसे अस्पताल की ओर से लगातार चिकित्सक की कमी के संबंध में पत्राचार किया जाता रहा है. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लिहाजा लोगों को बेहतर इलाज के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. इसे भी पढ़ें- राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-again-targeted-pm-modi-tweeted-july-is-gone-but-there-is-shortage-of-vaccine/121218/">राहुलगांधी ने किया पीएम मोदी को टारगेट, ट्वीट किया, जुलाई चला गया है, वैक्सीन की कमी नहीं गयी [wpse_comments_template]
Leave a Comment