तेजस्वी से लड़ाई के बाद फूट-फूटकर रोने लगे करण
टास्क के दौरान करण और तेजस्वी के बीच तगड़ी बहस हुई. दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि करण कुंद्रा ने गर्लफ्रेंड तेजस्वी पर इल्जाम लगाये. उन्होंने कहा कि तेजस्वी कैमरा के सामने रोने का नाटक कर रही हैं. लड़ाई के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. जिसके बाद करण कुंद्रा फूट-फूटकर रोने लगे.https://www.instagram.com/p/CXxeVKmoshG/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
चिटिंग करके टास्क जीत रही थी तेजस्वी
दरअसल टिकट टू फिनाले के टास्क में उमर रियाज, शमिता शेट्टी, रश्मि देसाई करण कुंद्रा के टीम में थे. वहीं तेजस्वी की टीम में राखी सावंत और देवोलीना थी. करण का मानना था कि राखी चीटिंग करके तेजस्वी को जीता रही हैं. उन्होंने बार-बार तेजस्वी से कहा कि मुझे तुम्हारे जीतने से कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन तुम्हारा इस तरह से चीटिंग करके जीतना सही नहीं है. तुम लोग जो कर रहे हो वह गलत है. करण की इस बात को तेजस्वी मानाने के लिए तैयार ही नहीं थी. इसे भी पढ़े : सायली">https://lagatar.in/sayali-kamble-got-engaged-to-boyfriend-dhawal-wore-a-ring-on-his-knee/">सायलीकांबले ने बॉयफ्रेंड से की सगाई, घुटने पर बैठकर धवल ने पहनाया रिंग
तेजस्वी की बात सुनकर भड़के करण
तेजस्वी बार-बार करण के पास अपनी बात कहने जा रही थी. आखिरकार करण उनकी बात सुनने के लिए तैयार हो गये. तेजस्वी ने कहा कि किसी ने कहा कि उन्हें करण के जीतने से कोई दिक्कत नहीं है. वह करण के खिलाफ भी नहीं हैं, लेकिन वह उनके लिए लड़ रही है जो उनका साथ दे रहे हैं. जिसके बाद करण को गुस्सा आ गया. इसे भी पढ़े : मुख्य">https://lagatar.in/the-chief-election-commissioner-praised-the-electoral-reforms-of-the-modi-government-said-the-voter-list-will-be-clean/">मुख्यचुनाव आयुक्त ने मोदी सरकार के चुनावी सुधार की तारीफ की, कहा, मतदाता सूची साफ सुथरी हो जायेगी
करण ने गुस्से में कहा कि कैमरे के लिए कर रही हो रोने का ड्रामा
करण ने जब तेजस्वी से राखी और देवोलीना के साथ गेम खेलने पर सवाल किया तो तेजस्वी ने कहा कि उमर आपको और रश्मि को प्रायोरिटी मानता है. इसलिए जिन्होंने उनका साथ दिया वह उन्हीं के साथ आगे तक खेलेंगे. जिसे सुनकर करण गुस्से में बोले कि तुम चीटिंग कर रही हो. करण का गुस्सा देखकर तेजस्वी रोने लगीं. जिस पर करण में इल्जाम लगाया कि वह कैमरे के लिए रोने का ड्रामा कर रही हैं. इसे भी पढ़े : Corona">https://lagatar.in/corona-update-51-new-patients-found-in-24-hours-in-jharkhand-201-active-cases/">Coronaupdate : झारखंड में 24 घंटे में मिले 51 नये मरीज, एक्टिव केस 201 [wpse_comments_template]
Leave a Comment