Search

रिश्ते में आयी दरार, क्या Priyanka Chopra ले रहीं तलाक?

Lagatar desk : प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को अपनी इंस्टा बायो में बदलाव किया. इस बदलाव के बाद से खबरों का बाजार गर्म है. असल में प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम बायो से पति का सरनेम `जोनस` हटा दिया है. प्रियंका का ऐसा करने के बाद से ही उसके चाहने वाले और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मच गयी है. यूजर्स इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि क्या निक और प्रियंका के रिश्ते में दरार आ गयी है. कुछ का मानना है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. वैसे गौर करने वाली बात यह भी है कि प्रियंका ने पति निक जोनस के साथ-साथ अपना सरनेम `चोपड़ा` भी इंस्टा बायो से हटा दिया है. मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक लोगों की पसंदीदा जोड़ियों में हैं. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp