LagatarDesk : बिग बॉस के हर सीजन में कंटेस्टेंट के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं होती है. इस सीजन भी शो में घरवालों के बीच जमकर झगड़ा हो रहा है. शो में लड़ाई-झगड़ा तो आम बात है. लेकिन कल जो घर में हुआ उसे देखकर आप सभी हैरान रह गये. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में बुधवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दरअसल घर के दो कंटेस्टेंट प्रतीक सेजपाल और जीशान खान आपस में भिड़ गये. जिसके कारण शो के बीच में ही जीशान खान को घर से बेघर होना पड़ा. घर में हिंसक व्यवहार करने के कारण जीशान को यह सजा मिली है.
टास्ट के दौरान जीशान ने किया हिंसक व्यवहार
आपको बता दें कि जीशान खान एक टास्क के दौरान प्रतीक सहजपाल और निशांत भट के साथ हिंसक व्यवहार करने लगे थे. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. तस्वीर में जीशान शर्टलेस होकर निशांत के हाथ से उनका झंडा छिनते दिखायी दे रहे हैं और प्रतीक उन्हें रोक रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CTAEToXF4rv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">
प्रतीक-निशांत और जीशान के बीच हुई धक्का-मुक्की
इसी बीच प्रतीक-निशांत और जीशान के बीच धक्का-मुक्की होने लगी. बिग बॉस में इस तरह का व्यावहार देखकर शो के बीच में एक चौंकाने वाला अनाउंसमेंट किया गया. ये अनाउंसमेंट था कि जीशान को शो के बीच में ही घर से बाहर निकाला जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/CTAL44rprA8/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">
जीशान ने सोशल मीडिया पर इंजरी की तस्वीर की शेयर
जीशान घर से बाहर निकलने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीर शेयर की है. इंस्टाग्राम में उन्होंने अपनी इंजरी की तस्वीरें पोस्ट की है. तस्वीरों में दिख रहा है कि उनके आर्म्स और चेस्ट पर खरोचों के निशान है. जीशान ने फोटो के साथ हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया है. जीशान के पोस्ट पर फैंस उनका सपोर्ट कर रहे हैं. फैंस इंसाफ की मांग कर रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स शो को अनफेयर बता रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CS_-2LpC9sY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="13">
[wpse_comments_template]
Leave a Comment