Search

सप्ताह भर शेयर बाजार में रही बिकवाली , सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों ने गंवाये 8.5 लाख करोड़

LagatarDesk :   घरेलू शेयर बाजार में बीते कुछ सप्ताह से बिकवाली देखने को मिल रही है. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखने को मिली. इस गिरावट के कारण निवेशकों को लगातार दूसरे हफ्ते घाटा सहना पड़ा. विदेशी संकेतों की वजह से इस हफ्ते बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली. जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी करीब 3  फीसदी कर टूट गये.

बीएसई का मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ घटा

बाजार में आयी गिरावट के कारण बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 8.5 लाख करोड़ घट गया. इस सप्ताह आईटी सेक्टर इंडेक्स को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. हालांकि सरकारी बैंकों के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इसे भी पढ़े : Bigg">https://lagatar.in/bigg-boss-15-rashmi-desais-dream-of-becoming-a-winner-is-broken-there-will-be-a-war-between-5-contestants/">Bigg

Boss 15 :  रश्मि  देसाई का विनर बनने का सपना टूटा, 5 कंटेस्टेंट के बीच होगी जंग

इस सप्ताह बाजार में केवल 4 दिन ही हुआ कारोबार

पूरे सप्ताह में 5 दिन कारोबार होता है. लेकिन 26 जनवरी को बाजार बंद था. इसलिए केवल 4 दिन ही कारोबार हुआ. 4 दिन में 3 दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. जबकि एक दिन बाजार मनें उछाल नजर आया. सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. जिसकी वजह से पूरे हफ्ते दबाव बना रहा. 21 जनवरी के आखिरी कारोबारी सत्र में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 269.65 लाख करोड़ था. हालांकि इस शुक्रवार यानी 28 जनवरी को बीएसई का मार्केट कैप घटकर 261.07 लाख करोड़ पर आ गया. यानि हफ्ते के दौरान निवेशकों का कुल निवेश 8.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. इसे भी पढ़े : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-1038-new-corona-patients-found-in-24-hours-3-deaths-active-cases-7743/">Jharkhand

Corona  Update:  24 घंटे में मिले 1038 नये मरीज, 3 की मौत, एक्टिव केस 7743

सेंसेक्स 1800 और निफ्टी 500 अंक से ज्यादा टूटा

सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 1800 अंक से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी. इस दौरान इंडेक्स करीब 3.1 प्रतिशत टूटा. वहीं निफ्टी में 2.92 प्रतिशत की गिरावट आयी. यह कारोबारी हफ्ते में 500 अंक से ज्यादा टूटा. सप्ताह के दौरान छोटे और मझौले स्टॉक्स में सबसे ज्यादा नुकसान देखा गया. निफ्टी और मिडकैप के मुकाबले स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट सबसे ज्यादा देखने को मिली. इस अवधि में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.4 प्रतिशत और बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट रही. इसे भी पढ़े : पटना">https://lagatar.in/patna-a-horrific-accident-on-the-four-lane-two-died-on-the-spot/">पटना

: फोरलेन पर भीषण दुर्घटना, मौके पर दो की मौत

इन कारणों की वजह से बाजार में आयी गिरावट

फेडरल रिजर्व के संकेतों,  कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, दुनिया भर के कई हिस्सों में तनाव की खबरें और विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकालने की वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. कारोबारी सत्र के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान आईटी सेक्टर में देखने को मिला. हफ्ते के दौरान आईटी इंडेक्स 6 प्रतिशत गिरा. वहीं निफ्टी रियल्टी सेक्टर 5 प्रतिशत और निफ्टी मेटल इंडेक्स 4.4 प्रतिशत टूटा.

सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 7 फीसदी का उछाल

दूसरी तरफ इस सप्ताह सरकारी बैंकों के इंडेक्स में 7 प्रतिशत का उछाल नजर आया. इस दौरान सबसे ज्यादा बढ़त स्मॉलकैप स्टॉक्स में दर्ज की गयी. इस सप्ताह 9 स्टॉक में 10 से 50  फीसदी तक बढ़त देखी गयी. इसमें शारदा क्रॉपकैम, ओरिएंट बेल, पीएसपी प्रोजेक्ट, खेतान कैमिकल्स, गुजरात मिनरल्स आदि शामिल हैं. दूसरी तरफ 40 से ज्यादा स्टॉक्स ऐसे रहे जिसमें 10 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान देखने को मिला. इसे भी पढ़े : बापू">https://lagatar.in/rahul-gandhis-tweet-on-bapus-death-anniversary-a-hindutvavadi-shot-gandhiji/">बापू

की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का ट्वीट, एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp