Search

मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम होने की सूचना पर हड़कंप, खबर कोरी अफवाह निकली

NewDelhi : गुरुवार देर रात मॉस्को से  दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम है. यह सूचना मिलते ही दिल्ली में हड़कंप मच गया. खबर है कि फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट सुबह 3 बज कर 20 मिनट पर लैंड हुई. सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को नीचे उतारा गया. इसके बाद फ्लाइट की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार विमान  में 386 यात्री और 16 क्रू मेंबर्स थे. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-14-oct-2022-jhar-news-updates/">सुबह

की न्यूज डायरी।।14 OCT।।ED को मिल रही शिकायतें।।एक ही टर्म में होंगी JAC की परीक्षाएं।।राज्यपाल की नाराजगी।।रूस की यूक्रेन को खुली चेतावनी।।समेत खई खबरें और वीडियो।।

देर रात 11.15 बजे फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली 

सूत्रों के अनुसार देर रात 11.15 बजे सूचना सामने आयी थी मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट No SU 232 में बम है. विमान में बम की होने की सूचना मिलने पर सभी एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गयीं. एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता, रेस्क्यू टीमें तैनात की गयी. जब विमान रनवे 29 पर उतरा, तो सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित नीचे उतारा गया. विमान की जांच-पड़ताल की गयी, लेकिन इसमें कोई बम नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली. इसे भी पढ़ें : यहां">https://lagatar.in/here-30-of-the-children-die-in-the-womb-a-war-broke-out-among-the-supporters-of-dhullu-jaleswar/">यहां

कोख में ही मर जाते हैं 30% बच्चे, ढुल्‍लू-जलेश्‍वर समर्थक में छिड़ी जंग, रोजगार सृजन को लेकर सीएम गंभीर, राज्‍यपाल का हुनर पर जोर समेत कई बड़ी खबरें पढ़ें केवल अपने प्र‍िय अखबार शुभम संदेश में

ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में भी बम होने की सूचना मिली थी

इससे पूर्व ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की खबर आयी थी. इस यात्री विमान के पायलटों ने दिल्ली एटीसी से संपर्क कर विमान उतारने की अनुमति मांगी थी. लेकिन भारत की ओर से जयपुर और चंडीगढ़ में विमान उतारने का विकल्प दिया गया था. पर पायलटों ने यहां विमान उतारने से मना कर दिया था. खबर है कि विमान लगभग 45 मिनट तक भारत के ऊपर उड़ान भरता रहा.

एयरफोर्स ने सुखोई लड़ाकू विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिये

विमान जब नहीं उतरा तो भारतीय एयरपोर्स अलर्ट हो गयी. एयरफोर्स ने सुखोई लड़ाकू विमान फ्लाइट के पीछे लगा दिये. बाद में ईरान से हरी झंडी मिलने के बाद विमान चीन की ओर रवाना हो गया.. फ्लाइट को भारत की सीमा से बाहर किया गया. चीन में जब विमान की जांच की गयी, तो उस फ्लाइट में कोई बम नहीं मिला बम होने की सूचना सिर्फ अफवाह थी. बता दें कि लाहौर एटीएस द्वारा भारत को फ्लाइट में बम होने की सूचना दी गयी थी. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp