घर-घर संदेश कार्यक्रम में शामिल हुए झारखंड प्रभारी
[caption id="attachment_679558" align="alignleft" width="300"]alt="घर-घर संदेश कार्यक्रम में शामिल हुए झारखंड प्रभारी" width="300" height="200" /> घर-घर संदेश कार्यक्रम में शामिल हुए झारखंड प्रभारी[/caption] भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी नीलांबरपुर-पीतांबरपुर प्रखंड मुख्यालय में घर-घर संदेश कार्यक्रम अभियान में रविवार को शामिल हुए. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रसाद राम, शिव शंकर पासवान, विजय पाठक, युधिष्ठिर प्रसाद को माला पहनाकर सम्मानित किया. इसके पूर्व बैरिया चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. तत्पश्चात कोट ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रांगण में मत्था टेकने के बाद उन्होंने घर-घर संदेश कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री बाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व में भारत एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है. इसे भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/palamu-examination-taken-for-enrollment-in-excellent-school-canceled-exam-will-be-held-again-on-june-2/">पलामू
: उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए ली गई परीक्षा रद्द, दो जून को फिर से होगी परीक्षा [wpse_comments_template]
Leave a Comment