Lagatar desk : सलमान खान का विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस 19 धीरे-धीरे तेज़ी पकड़ता जा रहा है. शो के दूसरे दिन ही घर में जबरदस्त हंगामा, झगड़े और इमोशनल ड्रामा देखने को मिला. जहां कुछ कंटेस्टेंट्स ने एक-दूसरे पर तीखे तंज कसे, वहीं कईयों के बीच तीखी बहस और बहते आंसू भी नजर आए.
अमाल मलिक ने लिए गौरव खन्ना के मज़े, बशीर को कहा 'बवासीर'
बीते एपिसोड में अमाल मलिक, टीवी स्टार गौरव खन्ना की खिंचाई करते नजर आए. उन्होंने कहा कि गौरव को लाइमलाइट बटोरने की आदत है क्योंकि वह टीवी के नंबर वन स्टार हैं. इसी बीच अमाल ने बशीर को 'बवासीर' कहकर बुलाया, जिससे घर में माहौल और गरमा गया.
फरहाना पर उड़े तंज, सीक्रेट रूम से देख रही थीं सब कुछ
जीशान ने फरहाना को घमंडी बताते हुए उनका मज़ाक उड़ाया, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि फरहाना सब कुछ सीक्रेट रूम से देख रही हैं. वहीं, कुनिका ने घर की सफाई को लेकर मृदुल के सामने शिकायत की और कहा कि घर के लोग सिर्फ सजने-संवरने में लगे हैं, काम कोई नहीं कर रहा.
खाने को लेकर भिड़ीं नेहल, नेशनल टीवी पर रोईं
नेहल की चिकन को लेकर अभिषेक से तीखी बहस हो गई. जब नतालिया ने उनका मज़ाक उड़ाया, तो नेहल फूट-फूट कर रोना शुरू कर दिया. इसके बाद अमाल मलिक ने खाने का बराबर बंटवारा करने की सलाह दी, जिससे उनकी अभिषेक से बहस हो गई. अमाल बाद में बाथरूम में जाकर अपना गुस्सा जाहिर करते दिखे.
पहला नॉमिनेशन: 7 कंटेस्टेंट्स पर गिरा खतरे का बादल
बिग बॉस ने अचानक घरवालों को एसेंबली रूम में बुलाकर पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू की. हर सदस्य ने दो-दो लोगों के नाम लिए. इस दौरान तान्या मित्तल और अवेज दरबार सबसे ज्यादा निशाने पर रहे.
इस हफ्ते नॉमिनेट हुए 7 कंटेस्टेंट्स हैं-नतालिया,तान्या मित्तल ,नीलम गिरी ,जीशान कादरी ,प्रणीत मोरे ,अभिषेक बजाज ,गौरव खन्ना
तान्या और अवेज के छलके आंसू, गौरव-अवेज में भिड़ंत
नॉमिनेशन के बाद जहां तान्या और अवेज इमोशनल होकर रोते नजर आए, वहीं गौरव और अवेज के बीच कड़ी बहस देखने को मिली. इसके बाद नेहल ने भी गौरव पर निशाना साधा. इसी दौरान नीलम गिरी भी घरवालों के निशाने पर आ गईं.
काम के बंटवारे को लेकर फिर छिड़ी बहस
जीशान ने साफ कहा कि वह अकेले बर्तन नहीं धोएंगे और अभिषेक को भी काम करना होगा. घर के सदस्य लगातार ड्यूटी को लेकर असहमति जताते नजर आए, जिससे साफ है कि आने वाले एपिसोड्स में ड्रामा और बढ़ने वाला है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 
                 
                                                             
                                         
                                 
                                             
                                         
                                         
    
Leave a Comment