Search

होली के जश्न में मातम पसरा, झारखंड में 16 लोगों की मौत...

  Saurav Singh    Ranchi :  होली के दिन 25 और 26 मार्च को जहां पूरे देश समेत झारखंड जश्न के माहौल में डूबा हुआ था, वहीं कई घरों में मातम पसर गया. दरअसल झारखंड के अलग अलग जिलों में घटना-दुर्घटना में 16 लोगों की मौत हो गयी. जिनमें तीन लोगों की हत्या कर दी गयी और 13 लोगों की दुघर्टना में मौत हो गयी.

किस जिले में क्या घटना-दुर्घटना हुई

1.पलामू जिले में होली की खुशियां मातम में बदल गयी. 25 मार्च को होली के दौरान नदी में नहाने के क्रम में दो बच्चियों की डूब कर मौत हो गयी. यह घटना पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के कादल कुर्मी गांव में हुई. 2. लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के रानीगंज साप्ताहिक बाजार में 25 मार्च की शाम आंधी बारिश के दौरान ग्रामीण बाजार शेड के ऊपर विशालकाय पेड़  गिर गया. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. 3.जमशेदपुर जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र स्थित गालूडीह-नरसिंहपुर सड़क के गुडरुबासा टर्निंग के पास 25 मार्च को सड़क हादसा हुआ. इसमें एक युवक की मौत हो गयी. 4. साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में 25 मार्च को होली के रंग में भंग पड़ गया. मंगलहाट मलाहीटोला निवासी पांडव मंडल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. 5. पलामू जिले में 25 मार्च की रात एनएच-75 पर तेज़ रफ़्तार से आ रही  दो बाइक की आपस में टक्कर हो गयी. इस टक्कर में दोनों बाइक सवारों की मौत हो गयी 6.रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र स्थित वनांचल कोनकास्ट प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में होली की देर रात (25 मार्च ) मजदूरों के दो गुटों के बीच  लड़ाई हो गयी, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गयी. 7.पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित कल्याणपुर गांव में 26 मार्च की देर रात एक भाई ने अपने  चचरे भाई की गोली मारने के बाद गला रेत कर हत्या कर दी. 8. गुमला जिले में एनएच 23 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर 26 मार्च की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. 9. गोड्डा जिले भगैया गांव में होली खेलने के बाद स्नान करने गए दो युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घटना 26 मार्च की दोपहर बाद की है. 10. चाईबासा में होली (25 मार्च) के दिन डीजे बॉक्स के गिरने से छह साल के मासूम बच्चे की दबकर मौत हो गयी. 11. सिमडेगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के पिथरा पंचायत के अलग-अलग टोलियों में लोग होली की तैयारी में जुटे थे. उसी समय एक जंगली सूअर ने हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली. यह घटना 26 मार्च को घटी. 12. गोड्डा जिले के बलबड्डा थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक कुएं से 26 मार्च को एक युवती की लाश मिली. जिसकी पहचान खुशबू कुमारी के रूप में हुई है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp