Chandil: चांडिल स्टेशन बस्ती स्थित डाक बंगला में रविवार को अखिल झारखंड छात्र संघ सरायकेला-खरसावां जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधान महासचिव विमलेश मंडल ने की. सम्मेलन में जिला अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए प्रस्ताव लिया गया. जिसमें जिला अध्यक्ष के लिए संतोष कुमार राम, दुबराज महतो, धर्मराज प्रधान, परमेश्वर प्रामाणिक, महासचिव के लिए परमेश्वर प्रामाणिक, उपाध्यक्ष के लिए चंचल कुमार, सचिव के लिए गोपाल गोप ने प्रस्ताव रखा. इसके बाद सभी नेताओं ने आपस में सहमति बनाकर एक निर्णय लेने के लिए कहा गया. परंतु समन्वय नहीं बनने के कारण सभी लोगों का नाम पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस को भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें: जिला प्रशासन की चेतावनी के बाद भी प्रशिक्षण केंद्र निर्माण का विरोध करने जुटे सैकड़ों आदिवासी
युवाओं के हक के लिए आवाज उठाएं आजसू छात्र नेता: हरेलाल महतो
इस दौरान आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि छात्र देश का भविष्य है और इस क्षेत्र के युवाओं का सहयोग आजसू छात्र नेताओं को करना होगा और युवाओं के हक के लिए आवाज उठाना होगा. आजसू छात्र संघ के नेतृत्व में जिला के सभी छात्रों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. आजसू पार्टी के वरिष्ठ नेता खगेन महतो ने कहा कि राज्य का विकास युवाओं के हाथों में है. इस क्षेत्र में सभी छात्र को आजसू छात्र संघ का पूर्ण सहयोग मिलेगा और निश्चित तौर पर सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इस अवसर पर केंद्रीय, अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक, कोल्हान महासचिव विमलेश मंडल, राजेश महतो, दुर्योधन गोप, मनोज महतो, अजय महतो, गोपेश महतो, जगदीप सिंह, साहेब बागति, कैलाश प्रमाणिक, शेखर गांगुली, विजय मोदक, विद्याधर गोप, बलराम आर्डी आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा में मॉब लिंचिंग घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 11 जनवरी को बीजेपी का प्रदर्शन