Search

पलामू के धान क्रय केद्रों पर नहीं हुई खरीददारी

Medininagar (Palamu) : पलामू जिले के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीददारी के लिए चिह्नित सभी 46 पैक्स व व्यापार मंडल केंद्रों का उदघाटन तय समय पर तो कर लिया गया ,परंतु छह दिन बीतने जाने के बावजूद किसी भी केन्द्र पर धान की खरीददारी शुरू नहीं हो सकी है. आधा से अधिक दिसंबर माह बीत जाने के कारण किसानों का धैर्य टूटता जा रहा है और वे न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत पर खुले बाजार में अपना धान बेचते जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि भले कम मूल्य मिल रहा है,परंतु आसानी से धान बेचकर और मूल्य प्राप्त कर वे लोग अपना काम कर रहे हैं. पलामू जिले में खरीफ मौसम 2021-22 में 51 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगाने का लक्ष्य था और मौसम की बेरूखी के बावजूद लक्ष्य करीब -करीब हासिल कर लिया गया था. किसानों के अनुसार धान की फसल भी अच्छी रही है. उल्लेखनीय है कि गत खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में करीब 10 हजार किसानों से 88 हजार टन धान की खरीददारी अधिसूचित एजेंसी फूड कॉपरेशन ऑफ इंडिया ( एफसीआई) ने की थी. इसे भी पढ़ें-30">https://lagatar.in/mistake-of-30-crores-4-arrested-including-registrar-of-magadha-university/">30

करोड़ की गड़बड़ी : मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरप्तार

  नहीं उपलब्ध हो सके हैं उपकरण 

पलामू जिला सहकारिता पदाधिकारी अश्विनी ओझा ने बताया कि धान की खरीददारी शुरू नहीं हो पाने में उपकरणों की कमी बाधक बन रही है. हालांकि अगले दो-तीन दिनों में आवश्यक सभी उपकरण उपलब्ध हो जाने की संभावना है. इसके बाद सभी 46 केंद्रों पर धान की खरददारी में तेजी आएगी. उन्होंने बताया कि सभी धान क्रय केंद्रों पर तौल मशीन, नमी मापक मशीन और धान की क्वालिटी मापने वाली मशीन उपलब्ध करायी जानी  है. इसके अलावे बोरे की भी व्यवस्था स्टेट फूड कॉरपोरेशन (एसएफसी) के माध्यम से ही करायी जानी है. उन्होंने कहा कि अभी तक महज दो-ढ़ाई सौ क्विंटल धान ही खरीदा गया है,जो उदघाटन के दिन अर्थात 15 दिसंबर को खरीदा गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp