करोड़ की गड़बड़ी : मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरप्तार
पलामू के धान क्रय केद्रों पर नहीं हुई खरीददारी

Medininagar (Palamu) : पलामू जिले के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीददारी के लिए चिह्नित सभी 46 पैक्स व व्यापार मंडल केंद्रों का उदघाटन तय समय पर तो कर लिया गया ,परंतु छह दिन बीतने जाने के बावजूद किसी भी केन्द्र पर धान की खरीददारी शुरू नहीं हो सकी है. आधा से अधिक दिसंबर माह बीत जाने के कारण किसानों का धैर्य टूटता जा रहा है और वे न्यूनतम समर्थन मूल्य से काफी कम कीमत पर खुले बाजार में अपना धान बेचते जा रहे हैं. किसानों का कहना है कि भले कम मूल्य मिल रहा है,परंतु आसानी से धान बेचकर और मूल्य प्राप्त कर वे लोग अपना काम कर रहे हैं. पलामू जिले में खरीफ मौसम 2021-22 में 51 हजार हेक्टेयर में धान की फसल लगाने का लक्ष्य था और मौसम की बेरूखी के बावजूद लक्ष्य करीब -करीब हासिल कर लिया गया था. किसानों के अनुसार धान की फसल भी अच्छी रही है. उल्लेखनीय है कि गत खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में करीब 10 हजार किसानों से 88 हजार टन धान की खरीददारी अधिसूचित एजेंसी फूड कॉपरेशन ऑफ इंडिया ( एफसीआई) ने की थी. इसे भी पढ़ें-30">https://lagatar.in/mistake-of-30-crores-4-arrested-including-registrar-of-magadha-university/">30
करोड़ की गड़बड़ी : मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरप्तार
करोड़ की गड़बड़ी : मगध यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार समेत 4 गिरप्तार
Leave a Comment