Search

झरिया क्षेत्र में दूसरे दिन भी नही हुई जलापूर्ति

Dhanbad : झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार के जामाडोबा स्थित जल संयंत्र में तकनीकी गड़बड़ी बुधवार 22 को भी दूर नही हो सकी. दूसरे दिन भी झरिया  और आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही. लाखों लोग पानी के लिये दर दर भटकते नजर आये. लोगों का कहना है कि जामाडोबा जल संयंत्र में आए दिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण जलापूर्ति बाधित हो रही है. झमाडा के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह स्थिति बनी हुई है. झमाडा कर्मियों ने बताया कि छह नंबर इंटेक वल्ब में लगे मोटर पंप से 12 एमजीडी फिल्टर प्लांट में कम मात्रा में जल भंडारण किया जा रहा है. झरिया के कुछ भागों में आंशिक जलापूर्ति की जा रही है. मरम्मत के लिए झरिया भेजा गया है. उम्मीद है गुरुवार 23 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा. झमाडा के एसडीओ पंकज झा ने  बताया कि पांच नंबर मोटर पंप के फुटबॉल की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत झरिया में जलापूर्ति करने का प्रयास हो रहा हैं. यह">https://lagatar.in/maithon-procession-taken-out-demanding-upgrade-of-santali-language/">यह

भी पढ़ें : मैथन : संताली भाषा के उन्नयन की मांग को लेकर निकाला जुलूस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp