Search

ओरमांझी में सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम में संस्कृति और परंपरा की हुई बात

Ormanjhi: सरहुल को लेकर आदिवासी समुदाय उत्साहित है. इस त्योहार को लेकर ओरमांझी में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. आदिवासी उज्जवल विषय कल्याण समूह आनंदी द्वारा सरहुल पूर्व संध्या कार्यक्रम का आयोजन जारा टोली में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिजरी विधायक राजेश कच्छप और विशिष्ट अतिथि कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुरेश बैठा थे.

सरहुल प्रमुख त्योहार है

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सरहुल आदिवासियों के धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुड़ा प्रमुख त्योहारों में से एक है. उन्होंने समस्त झारखंडवासियों को सरहुल की अग्रिम बधाई दी. कहा कि हम सभी को मिलकर रहना चाहिए.

बच्चों को शिक्षित करना है

संयोजक सुरेंद्र उरांव ने कहा कि आज हम सभी को अपनी परंपरा, धर्म, संस्कृति, जल, जंगल और जमीन के प्रति लोगों को जगाना है. अपने बच्चों में संस्कार और शिक्षा देना है. सभी वक्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लेते हुए कहा कि कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धूमधाम से सरहुल त्योहार मनाया जाएगा. इस कार्यक्रम में विधायक के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Follow us on WhatsApp