Search

Lagatar Breaking

झारखंड विस मॉनसून सत्र : सदन में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने वेल में पोस्टर फाड़कर फेंका

झारखंड विधानसभा मॉनसून सत्र के दूसरा दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा होने लगा. सत्ता पक्ष और विपक्ष वेल मे घुस गए. इस दौरान विपक्ष ने वेल में पोस्टर फाड़कर फेंक दिया. हंगामे के बीच स्पीकर ने सभा की कार्यवाही 12.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

More

झारखंड में खेल दिवस पर तीन दिन तक होगा खेलकूद का उत्सव

Ranchi: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस बार झारखंड में यह दिन खास अंदाज में मनाने की तैयारी हो चुकी है.

See all

सुबह की न्यूज डायरी।। 24 AUG।। झारखंड में भारी बारिश का कहर।। महानगरों की तर्ज पर होगा रांची एयरपोर्ट का विकास।। असमः NRC में भारी गड़बड़ी, 260 करोड़ का घोटाला भी।। समेत कई खबरें.

झारखंड के 15 जिलों में बाढ़ का खतरा।। रांचीः पंचशील नगर फिर जलमग्न।। राज्य के 4.81 लाख किसानों का ऋण माफ।। शराब घोटाला: प्रिज्म होलोग्राफी के MD को मिली बेल।। नगड़ी में रिम्स-2 की जमीन व आसपास निषेधाज्ञा लागू।।

See all

टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा व रिश्तेदारों के ठिकानों पर ईडी की रेड, दीवार कूद कर भागने की कोशिश नाकाम, गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार रेड पड़ने पर विधायक  दीवार कूदकर भागने की कोशिश कर रहे छे. इस दौरान ईडी की टीम ने उन्हें दौड़ाकर खेत से पकड़ लिया. इससे पूर्व सीबीआई द्वारा विधायक साहा को 2023 में इसी घोटाले से संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में वे रिहा हो गये थे.

See all

मनोरंजन

Bigg Boss 19 का हुआ धमाकेदार आगाज, जानें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ की धमाकेदार शुरुआत 24 अगस्त को हुआ और सलमान खान एक बार फिर इस चर्चित शो को होस्ट करते नजर आए. हर सीजन की तरह इस बार भी शो में ड्रामा, एंटरटेनमेंट और विवादों का फुल डोज देखने को मिलेगा.

More

एशिया कप से पहले BCCI को बड़ा झटका, Dream11 ने बीच में ही तोड़ा स्पॉन्सरशिप

एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को बड़ा झटका लगा है. फैंटेसी गेमिंग कंपनी Dream11 (ड्रीम 11) ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप से हाथ पीछे खींच लिया है. कंपनी ने बीसीसीआई को सूचित किया कि वह भारतीय टीम का मुख्य प्रायोजक यानी स्पॉन्सर नहीं रह पायेगा.

See all
Follow us on WhatsApp